प्राचीन श्री शिव मंदिर पहुंची कावड़ यात्रा

नागपुर :- सावन मास में कावड़ यात्रा का बहुत महत्व है। श्रद्धालु पवित्र नदियों से जल भरकर पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ के मंदिर पहुंचकर भोले बाबा को जलाभिषेक करते है। श्रद्धालु हरिद्वार से गंगा जल भर कर देवघर में भोले बाबा के शिवलिंग पर चढ़ाते है। लेकिन जो लोग इतनी दूर नहीं जा सकते वे अपने घर के आस पास स्थित शिवालय में जल चढ़ाते है।

इसी क्रम में आज चंदन नगर, टेका नाका क्षेत्र की महिलाओं ने कुएं का जल भरकर कावड़ अपने कंधे पर धरकर 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर पहुंचकर यहां स्थित शिवालय में जलाभिषेक किया। पूरे मार्ग पर भोलेबाबा के जयकारे लगाए गए। इसके अलावा अन्य क्षेत्र से भी कई महिलाओं की टोलिया अपने अपने क्षेत्र से कावड़ लेकर शिवालय पहुंच रही है।

कावड़ यात्रा में शामिल महिलाओं ने बताया की हम हरिद्वार नहीं जा सकते है। तो हम इसी प्राचीन व जागृत शिव मंदिर में अपनी परंपरा को पूर्णकर मन शांति पाते है। सावन मास में शिवजी की भक्ति विशेष पुण्य देती है।

मंदिर परिसर में सभी कावड़ियो का स्वागत किया गया।

– डॉ. प्रवीण डबली

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

दोन वेळा नगरसेवक राहिलेले डॉ. प्रशांत चोप्रा पुन्हा काँग्रेसमध्ये

Thu Aug 15 , 2024
नागपूर :- महाराष्ट्र विधानसभा निवडणुकीपूर्वी काँग्रेसला मोठा बळकटी मिळाली आहे. दोन वेळा नगरसेवक राहिलेले डॉ. प्रशांत चोप्रा यांनी भारतीय जनता पक्षाचा राजीनामा देत पुन्हा भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेसमध्ये प्रवेश केला आहे. पश्चिम नागपूरचे आमदार आणि नागपूर जिल्हा (शहर) काँग्रेस समितीचे अध्यक्ष विकास ठाकरेंनी पश्चिम नागपूरच्या बूथ अध्यक्षांच्या अधिवेशनात डॉ. चोप्रांचे जोरदार स्वागत केले. डॉ. चोप्रा हे पश्चिम नागपूरमधील काँग्रेसचे वरिष्ठ नेते […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com