बेलिशॉप प्राचीन शिव मंदिर में अखंड रामायण व सेज

नागपुर :- श्रावण मास निमित्त बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में रामचरित्र मानस अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। अखंड रामायण पाठ की शुरुवात 14 अगस्त बुधवार दोपहर 11 बजे होगी। इस अवसर पर रामजी की प्रतिमा के विग्रह का अभिषेक किया जायेगा।

इस अवसर पर श्रावण मास निमित्त प्राचीन शिव मंदिर के गर्भ गृह में शिवजी की सेज लगाई जाएगी।

अखंड रामायण पाठ की समाप्ति गुरुवार 15 अगस्त दोपहर 1 बजे होगी। तत्पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ होगा। हवन आरती के पश्चात दोपहर 2.00 बजे से महाप्रसाद वितरण होगा। आयोजन समिति ने इस पुनीत कार्य में भाग लेकर सहयोग का अनुरोध किया गया है। साथ ही शहर के रामायण मंडली को भी इस आयोजन में शामिल होने आग्रह किया गया है।

कार्यक्रम की सफलतार्थ पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, प्रकाशराव (गुंडू राव), शरद शर्मा, जुगलकिशोर शाहू, उमेश चोकसे, पंडित कृष्ण मुरली पांडे, वीरेंद्र झा, डॉ. संजय मालवीय, पी. हरिदास, प्रेमलाल यादव, दीपांकर पॉल, श्रीकांत रॉय, गणेश कोटूलवार, पी. कन्याकुमारी, पुष्पा नागोत्रा, शशि यादव, पी. विजय कुमार, शरद शर्मा, बच्चू भैया सहित सभी कार्यकर्ता व श्रद्धालुगण प्रयासरत है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कामठी फार्मसी महाविद्यालय राष्ट्रीय रॅंकींग-२०२४ मध्ये विदर्भात अव्वल

Tue Aug 13 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार यांच्यावतीने दरवर्षी राष्ट्रीय स्तरावर महाविद्यालय व विद्यापीठे यांचे नॅशनल इंस्टिट्युट रॅंकींग फ्रेमवर्क तर्फे इंडीया रॅंकींग ठरविण्यात येते. यावर्षी दि. १२ आगस्ट २०२४ ला मा. श्री धर्मेन्द्र प्रधान, शिक्षण मंत्री भारत सरकार यांनी घोषित करण्यात आलेल्या राष्ट्रीय रॅंकींग २०२४ मध्ये फार्मसी खाजगी महाविद्यालयातून नामांकित महाविद्यालयामध्ये श्रीमती किशोरीताई भोयर कॉलेज ऑफ फार्मसी, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com