आषाढ़ी वारी के समय में शराब और मांस की दुकानों को तुरंत बंद करने का मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को आदेश दिया!

– ‘हिंदू जनजागृति समिति’ और ‘शिवसेना आध्यात्मिक आघाड़ी’ ने की मुख्यमंत्री से भेट !

पंढरपुर (जिला सोलापुर) :- आषाढ़ वारी दो दिन पर ही है, फिर भी श्रीक्षेत्र पंढरपुर शहर में शराब और मांस की दुकानें खुली हुई हैं। इससे वारकरियों की भावनाएं आहत हो रही हैं, इसलिए आषाढ़ी वारी के समय में शराब और मांस की दुकानों को तुरंत बंद किया जाए, ऐसी मांग शिवसेना आध्यात्मिक आघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष ह.भ.प. अक्षय महाराज भोसले और हिंदू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य संगठक सुनील घनवट ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर की। इस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को तुरंत शराब और मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया। इस मौके पर हिंदू जनजागृति समिति के रमेश पांढरे और सनातन संस्था के हिरालाल तिवारी उपस्थित थे। आषाढ़ी वारी के संदर्भ में प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे श्रीक्षेत्र पंढरपुर आए थे। उस समय ह.भ.प. अक्षय महाराज भोसले और सुनील घनवट ने उनसे मुलाकात कर यह मांग की।     इस संदर्भ में सुनील घनवट ने कहा, “वास्तव में पहले भी कई बार हिंदू जनजागृति समिति और वारकरी संप्रदाय ने पंढरपुर, देहू, आळंदी, पैठण सहित सभी तीर्थक्षेत्रों को शराब और मांस मुक्त करने के संबंध में ज्ञापन दिया है। वारकरी संप्रदाय ने भी इस मांग का कई बार पीछा किया है। केवल यात्रा के समय ही ऐसे बंदी के आदेश निकलते हैं और उनका पालन भी प्रशासन ठीक से नहीं करता। इसलिए इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लेकर प्रशासन को आदेश देना चाहिए।” इस मौके पर सुनील घनवट ने राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत से मुलाकात कर वारकरियों के विभिन्न प्रश्नों पर चर्चा की।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

 “कमांड अँड कंट्रोल सेंटर”चे लोकार्पण आज

Wed Jul 17 , 2024
– केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या हस्ते लोकार्पण नागपूर :- नागपूर स्मार्ट अँड सस्टेनेबल सिटी डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड व नागपूर पोलीस यांच्या संयुक्त विद्यमानाने स्थापित “कमांड अँड कंट्रोल सेंटर, नागपूरचा लोकार्पण आणि नागपूर शहर पोलीसांकडून फिर्यादींचे जप्त मुद्देमालांचा “मुद्देमाल हस्तांतरण” सोहळ्याचे आयोजन बुधवार १७ जुलै रोजी सायंकाळी 6 वाजता करण्यात आले आहे. पोलीस कंट्रोल रूम, “कमांड […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com