नागपूर :- भवन्स बीपी विद्या मंदिर, सिविल लाइंस की छात्रा नियुक्ति शाह ने एचएससी.कॉमर्स में कुल 93.6% अंक हासिल किए और तीसरा स्थान प्राप्त किया. एकाउंटसी विषय मे ९९ अंक प्राप्त कर वह इसमे अव्वल रही.अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और समर्पण को देती है और चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की इच्छा रखती है. वह सीए जुल्फेश और डॉ प्रियल शाह की बेटी हैं और अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को देती हैं.