वेकोलि की वलनी भूमिगत खदान फिर होगी शुरू

वेंसार कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर कार्य आरंभ करने का सौंपा एलओए

नागपूर :-देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु वेकोलि निरंतर कार्यशील रहता है। इस दिशा में वेकोलि द्वारा अब एक और महत्वपूर्ण कदम लिया गया है।

वलनी भूमिगत खदान के कार्य-प्रारंभ, पुनर्वास, विकास एवं संचालन करने हेतु वेकोलि द्वारा वेंसार कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया गया है। यह अनुबंध 25 वर्षों के लिए किया गया है तथा इसके अंतर्गत प्रस्तावित कुल कोयला उत्पादन 6.05 मिलियन टन होगा। यह अनुबंध रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर किया गया है। यह, इस प्रकार का, वेकोलि का प्रथम एवं कोल इंडिया लिमिटेड का तृतीय अनुबंध है।

आज वेकोलि मुख्यालय में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने एलओआय वेंसार कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के बी. पी. सिंह को सौंपा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वलनी खदान में जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा एवं यह खदान राष्ट्र की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगी। इस अवसर पर वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव  तरुण कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सीएमसी)  ए. पी. सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु विशेष मुहिम चलाई गई थी। इस दिशा में वेकोलि ने यह एलओए जारी कर अपना सार्थक सहभाग दिया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वंदे भारत पर पथराव, रेल्वे प्रशासन गाव गाव

Thu Dec 22 , 2022
नागपूर :-नागपुर बिलासपुर के दौरान वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन पर गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर खिड़की के कांच पुरे थे इसलिए अब आरपीएफ 12 अप्रैल मार के आस पास वाले गांव में विशेष जन जागृति की जा रही है तथा पथराव करने वालों की कढ़ाई से खोज शुरू है। बंदे भारतीय संपूर्ण भारतीय बनावट की इंजन सहित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com