सेन्ट्रल गवर्नमेंट सिविलियन पेन्शनर्स असोसिएशन ने मनाया राष्ट्रीय पेन्शनर्स दिवस!

140 वरिष्ठ दम्पती पेन्शनर्स,कोरोना शहिदो के वारीसो का सन्मान!

वाडी(सं):-  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेन्ट्रल गवर्नमेंट सिविलियन पेन्शनर्स वैलफेयर असोसिएशन द्वारा आर्डनैंस फैक्टरी अम्बाझरी के समाज सदन भवन में 17 दिसम्बर शनिवार को बडी धूमधाम से राष्ट्रीय पेन्शनर्स दिवस उत्सव मनाया. मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम आरम्भ हुआ.डिफेन्स धरमपेठ हाइस्कूल के छात्रों द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर आर्डनैंन्स फैक्टरी अम्बाझरी के वरिष्ठ महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ,विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त वरिष्ठ महाप्रबंधक आर. ए.अग्रवाल, सेवानिवृत्त वरिष्ठ महाप्रबंधक टी. टी. ई. कृपाव्यंकटेश, सेवानिवृत्त महाप्रबंधक प्रवीण महाजन उपस्थित थे. विशेष अतिथि लता मंगेशकर हास्पिटल के डायरेक्टर डा.कर्नल वि. एन धानोरकर , नेल्सन हास्पिटल नागपुर के डा. एस.पी.राजन आईकॉन हास्पिटल की संचालिका डा.इंद्रायणी हटवार आदि सभी का आयोजकों द्वारा स्वागत व सत्कार किया गया. उपस्थित चिकित्सकों ने पेशनर्स दाम्पत्यों को जीवन शैली व उपचार सतर्कता के संदर्भ में मार्गदर्शन कर अपने अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों , पेन्शनर्स व जेष्ठ नागरिकों को विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया.

तत्पशच्यात कोरोना काल में पेन्शनर्स संघटन की सेवा करते हुये चार कार्यकारिणी के दिवंगत हुए सद्सयों की वीरांगनाओ को पुष्प गुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया गया. इस के बाद अपने दामपत्य जीवन के 50 वर्ष पूरे कर चुके 60 पेन्शनर्स दम्पतियों को पुष्प गुच्छ एवं शाल से सम्मानित किया गया. फिर 80 वर्ष पूर्ण हुये वरिष्ठ पेन्शनर्स का पुष्प व शाल से सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि आयुध निर्माणी अंबाझरी के वरिष्ठ महाप्रबंधक राजीव गुप्ता व अन्य अतिथियों के हाथों संघटन की कार्यप्रणाली व स्मारिका के वार्षिकांक का विमोचन किया गया.उन्होंने अपने संबोधन में पेन्शनर्स दिवस की शुभेच्छायें देकर सभी को स्वास्थ व आनंद के साथ जीवन जीने का मार्गदर्शन दिया.तथा इस भव्य पेन्शनर्स दिवस के आयोजन की प्रसन्शा करते हुए भविष्य में हर सम्भव सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया. तत्पशच्यात आर ए अग्रवाल, डा. प्रवीण महाजन अपने आर्डनैंस फैक्टरी जीवन के कुछ संस्मरण सुनाते हुए आयोजन और सभी वरिष्ठ नागरिकों को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन बिताने की अपेक्षा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन संघटन अध्यक्ष जे पी शर्मा,प्रस्तावना सचिव पी के मोहनन,आभार-व्यक्त किया.समारोह सफलता हेतू कार्यकारिणी सभी पदाधिकारियो ने अथक प्रयास किये..

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

तर 36 लाख कर्मचारी देतील भारत बंदची हाक

Thu Dec 22 , 2022
-बंद मध्ये असेल रेल्वेचाही समावेश -कॉ. मिश्रा यांचा इशारा -आणखी सहा महिने प्रतिक्षा नागपूर :-नवीन पेेेंशन योजनेत कुटुंब कसे चालवायचे असा प्रश्न अलिकडे निवृत्त झालेल्या कर्मचार्‍यांना सतावत आहे. यावरून देशातील सरकार कर्मचार्‍यांप्रति संवेदनशील नाही. जुनी पेंशन योजना रद्द करणे हे त्याचेच उदाहरण आहे. त्यामुळे ही पेंशन योजना पुन्हा लागू करावी या मागणीसाठी शभरातील जवळपास 36 लाख सरकारी कर्मचारी एकत्रित येणार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!