कन्हान :- भारत देश के संविधान दिवस पर बुद्धिस्ट वेल्फेअर सोसायटी कन्हान द्वारा बुद्ध विहार सिध्दार्थ काॅलीन कन्हान में संविधान दिवस मनाया गया । बुद्धिस्ट वेल्फेअर सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष भगवान नितनवरे हस्ते डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पन कर अभिवादन किया गया।तथा संविधान उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया .इस कार्यक्रम में विनायक वाघधरे, सुदाम नितनवरे,तुळशीदास गजभिये,कल्पणा नितनवरे,कैलास बोरकर,दिनेश ढोके,शेलेश माटे,राजेंद्र फुलझेले,उपासक व उपासिका उपस्थित थे।
बुद्धिस्ट वेल्फेअर सोसायटी कन्हान द्वारा संविधान दिवस मनाया
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com