एस्पायर इंटरनेशनल स्कूल में इंटरैक्ट क्लब की स्थापना रोटरी इलीट का उपक्रम.

नागपुर – एस्पायर इंटरनेशनल स्कूल, नागपुर ने आज रोटरी क्लब ऑफ़ नागपुर इलीट के माध्यम से प्रतिष्ठित इंटरैक्ट क्लब की स्थापना भव्य समारोह का आयोजन के साथ कि।

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ़ नागपुर इलीट के अध्यक्ष  शुभंकर पाटिल प्रमुख अतिथि थे. अपने विचार व्यक्त करते हुआ पाटिल इन्होने विद्यार्थियोंने ज्ञान प्राप्ति के लिए अच्छी किताबो का वाचन आवश्यक है ऐसा कहा. पूर्व राष्ट्रपति ए पि जे अब्दुल कलम जिस तरह ज्ञान का स्त्रोत थे उनसे प्रेरणा ले के अपना जीवन समाज तथा पर्यावरण की रक्षा करने के लिए समर्पित करे.

स्वागत गीत, नृत्य, योग, फैंसी ड्रेस, कला और शिल्प के साथ छात्रों ने अतिथियों का स्वागत किया

डॉ आनंद शर्मा- एडिटर जीरो माइल , डॉ श्रद्धा भारद्वाज- आकशवाणी, एसजी राव – उप प्रबंधक नागपुर मेट्रो , डॉ। नीरज श्रीवास्तव- एडिटर पावर ऑफ़ वन , रोटरी इलीट क्लब के सचिव अड़ अभिषेक कपूर ,  शिवांगी गर्ग – डिस्ट्रिक्ट चेयर – उदयमी , वंदना मिश्रा – चेयर नविन उपक्रम इस अवसर पर अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान थे.

इंटरैक्ट समिति के सदस्यों का एक नया बोर्ड नियुक्त किया गया था।  खुशी कर को इस इंटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। कुशाल करमचंदानी उपाध्यक्ष, । सचिव के रूप में कौस्तुभ कावड़े और कोषाध्यक्ष के रूप में कनक राउत को नियुक्त किया गया ।

इस अवसर पर नेतृत्व , कौशल और व्यक्तिगत सत्यनिष्ठा पर पूरा वातावरण गर्व से ओतप्रोत था।

स्कूल प्रबंधक , कैप्टन उन्नी कृष्णन और प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि शेंड्रे ने नई समिति के सदस्यों को बधाई दी और क्लब प्रभारी रामकुमारी करनाहके और कार्यक्रम को सफल बनाने वाले छात्रों द्वारा की गई पहल की सराहना की.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

पशुधनांची काळजी घ्या…..

Thu Sep 8 , 2022
– लंपीची लक्षणे आढळल्यास तातडीने उपचार करा भंडारा : पशुधनातील लंपी त्वचारोग हा विषाणूजन्य रोग आहे. गाई व म्हशींमध्ये हा रोग प्रामुख्याने आढळून येतो. सर्व वयोगटातील जनावरे आणि नर व मादी दोघांनाही हा रोग होऊ शकतो. परंतु, तरूण जनावरे या आजारास अतिसंवेदनशील असल्यामुळे त्यांना तीव्र स्वरूपाचा आजार होण्याची शक्यता जास्त असते. लंपी या रोगाचे संक्रमण जनावरांपासून माणसांना होत नाही. बहुसंख्य […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!