गोंदिया- सांसद श्री प्रफुल पटेल ने वरिष्ठ नेता गंगाधर परशुरामकर के कांधों पर सोपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ।आज 16 नवंबर को सांसद श्री प्रफुल पटेल की अनुशंसा पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सरकार में मंत्री श्री जयंत पाटील ने गोंदिया जिला राकांपा अध्यक्ष पद की नई नियुक्ति का पत्र जारी कर इसकी घोषणा की। गौरतलब है कि गंगाधर परशुरामकर जिला परिषद के सक्रिय सदस्य रहे, वही विरोधी पक्ष नेता भी। इसके साथ ही वे जिला नियोजन समिति के सदस्य भी है। वे जिले के सड़क अर्जुनी तहसील से होकर पक्ष में वरिष्ठ नेताओं में आके जाते है। उन्हें मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर पक्ष में सकारात्मक ऊर्जा देखी जा रही है। उनके नए जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर पुर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन, श्री नरेशभाऊ माहेश्वरी, श्री देवेन्द्रनाथ चौबे, श्री विनोद हरिणखेडे, श्री केतन तुरकर, श्री रफिक खान, श्री विशाल शेंडे, श्री किशोर तरोणे, श्री कमलबापू बहेकार, श्री केवल बघेले, श्री बालकृष्ण पटले, श्री गोंविदभाउ तुरकर, श्री अशोक सहारे, श्री विनीत सहारे, श्री सचिन शेंडे, श्री राजू एन जैन , श्री सुरेष हेर्शे, श्री जिब्राइल पठाण,श्री पियुश झा, श्री मयुर दरबार, श्री चुन्नीलाल सहारे, श्री बबलू बिसेन,श्री सुभाष येवलकर, श्री पुरनलाल उईके, श्री सुनिल पटले, श्री लखन बहेलिया, श्री नागरत्न बंसोड, श्री शैलेश वासनिक, श्री लव माटे, श्री कपील बावनथडे, श्री कुणाल बावनथडे, श्री वामन गेडाम, श्री पिंटु कटरे, श्री सरभ मिश्रा, श्री धमेन्द्र सतीसेवक, दिनेश कोरे, विनोद चुटे, श्री पवन मेश्राम, श्री अशपाक तिगाला, श्री रौनक ठाकूर, श्री नरेंद्र बेलगे आदि ने बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि अब पक्ष का विस्तार और तेजी बढ़ोत्तरी कर आगामी चुनावों में पक्ष का परचम लहराएगा।
गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर श्री गंगाधर परशुरामकर की नियुक्ती
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com