नागपूर :- सनातन संस्कृत में अक्षय तृतीया को नई शुरुआत और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और इसी दिन श्री हरि के छठवें अवतार परशुराम जी का भी प्रकट उत्सव होता है । राजस्थानी मेवाड़ मित्र मंडल की ओर से वेटरनरी कॉलेज चौक पर परशुराम जयंती 51 किलो श्रीखंड बांटकर मनाई गई ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉक्टर सुनील अग्रवाल रहे जो नाम मात्र फीस पर सुरेंद्रगढ़ व आसपास के क्षेत्र के लोगों की सेवा के दशकों से कर रहे हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गिरीश व्यास, अशोक प्रजापति, सतीश दवे , एड. रोशन प्रजापति, संजय दवे, नितिन व्यास, पंकज त्रिवेदी, विजू दवे अनिकेत इंगड़े, आदित्य चचाने,इत्यादि ने अथक प्रयास किया। कार्यक्रम का संयोजन युगल विदावत ने किया ।