नई दिल्ली : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते दुनियाभर में दहशत का माहौल बना दिया है । डब्ल्यूएचओ ने कहा कि, अभी तक 38 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चला है, लेकिन किसी भी देश में इस वैरिएंट से अभी तक मौत नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन कितना ज्यादा संक्रामक है और यह कितना गंभीर रूप से व्यक्ति को बीमार करता है और इस पर मौजूदा वैक्सीन्स का असर होगा या नहीं,यह पता चलने में अभी हफ्तों का समय लग सकता है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि यह निर्धारित करने में हफ्तों लग सकते हैं कि नया वैरिएंट कितना संक्रामक है, क्या यह अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता सकता है और इसके खिलाफ कितने प्रभावी उपचार और टीके हैं। डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को कहा कि हमे अभी भी ओमिक्रॉन से संबंधित मौतों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जैसा कि डेल्टा स्ट्रेन ने किया था।उन्होंने कहा कि, ओमीक्रॉन दुनिया के कम से कम 38 देशों में फैल चुका है ।
38 देशों में फैला ओमिक्रॉन-WHO
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com