राजपत्रित छुट्टी के दिन 30% की छुट, 15 और 16 अगस्त को करे मेट्रो से यात्रा

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कारर्पोरेषण लिमिटेड

(नागपूर मेट्रो रेल परियोजना)

नागपूर :- महामेट्रो द्वारा संचालित नागपूर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत मेट्रो यात्रा के लिए यात्रियो को किराये में विविध प्रकार की छुट दी जा रही है I विद्यार्थी, नोकरीपेशा, बिक्री का काम करनेवाले व्यावसायी तथा परिवार सहित मेट्रो में अवकाश के दिन सफर करनेवाले यात्रीयो को महामेट्रो की ओर से किराये में छुट दी जा रही है I महामेट्रो ने किराये में रियायत देने के लिए सभी वर्ग का विशेष तौर पर ध्यान रखा है I

राजपत्रित अवकाश के दिन ३० प्रतिशत छूट

महा मेट्रो की ओर से प्रत्येक शनिवार और रविवार को मेट्रो यात्रियो के लिए ३० प्रतीशत डिस्काउंट किराये में दिया जा रहा है I इसके साथ हि राजपत्रित अवकाश के दिन ३० प्रतिशत छूट मेट्रो यात्रियों को दि जा रही है ! अगले सप्ताह १५(स्वतंत्रता दिवस) और १६ अगस्त(पारसी न्यू ईयर) के उपलक्ष्य मे राजपत्रित छुट्टी होने से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो से यात्रा करने का आवाहन महा मेट्रो कि ओर से किया गया है !

महाकार्ड का चलन बढा

महामेट्रो के महाकार्ड का चलन दिनोदिन बढता जा रहा है I महाकार्ड से यात्रा करने पर सामान्य दिनों में १० प्रतिशत की छुट दी जा रही है I शासकीय अवकाश विकेंड के अलावा राजपत्रित अवकाश के दिन मेट्रो किराये में ३० प्रतिशत की छुट महामेट्रो द्वारा दी जा रही है I इसी तरह स्कूल, कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थीयो को मेट्रो टिकट में ३० प्रतिशत का कन्सेशन संस्थाओं के कागजात के आधार पर दिया जा रहा है I महत्वपूर्ण है कि हाल हि मे ब तक ७० हजार से ज्यादा नागरिको ने महा कार्ड प्राप्त किए है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पर्यायी तंत्रज्ञानामुळे वाढणार महामार्गांचे आयुष्य

Sun Aug 13 , 2023
– केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्या प्रयत्नांमुळे विणले जातेय शाश्वत महामार्गांचे जाळे नागपूर :- केंद्रीय रस्ते वाहतूक व महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी यांनी राष्ट्रीय महामार्गांच्या बांधकामात नवीन पर्यायी सामग्री व तंत्रज्ञानाचा वापर अनिवार्य केल्यानंतर भारताने शाश्वत महामार्गांचे जाळे विणण्याच्या दृष्टीने अत्यंत महत्त्वाचे पाऊल टाकले आहे. यासोबतच ‘ग्रीन हाय-वे’च्या संकल्पनेला प्रत्यक्षात उतरविण्याच्या प्रयत्नांनाही यश आले आहे. भारत सरकारच्या रस्ते वाहतूक व […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!