२५ मार्च शाम 4 बजे होगा योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत करने के बाद अब योगी 2.0 के शपथग्रहण की फाइनल तारीख सामने आ गई है. लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तारीख चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक पहले 21 तारीख को शपथ ग्रहण की खबर थी, लेकिन अब योगी का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार 25 मार्च को होगा. शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय मंत्री आदि भी शामिल होंगे.

योगी का शपथग्रहण 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तैयारी पूरी हो गई है. हालांकि अब भी मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई है और शपथ ग्रहण में देरी की असल वजह इसी को माना जा रहा है.

सूत्रों की मुताबिक शपथग्रहण समारोह में देश के नामी उद्योगपतियों , धर्माचार्यों और विभिन्न पक्षों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है.

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

आधार कार्ड शिबिराला नागरीकांचा उत्स्फूर्त प्रतिसाद

Sat Mar 19 , 2022
संदीप कांबळे, कामठी कामठी ता प्र 19:-इको लॉजिक फाउंडेशन आणि ई प्लॅनेट स्पीकर अकादमीच्या संयुक्त विद्यमाने प्रबुद्ध नगर इस्माईलपुरा येथे 15 आणि 17 मार्च रोजी आयोजित आधार कार्ड शिबिराला नागरिकांनी उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिला. याप्रसंगी प्रभागातील गरजू नागरिकांनी लाभ घेतला.या शिबिराचे आयोजन इको लॉजिकल फाऊंडेशन चे अध्यक्ष व ई प्लॅनेट स्पीकर अकादमीचे संचालक प्रा अभिषेक चिमणकर, शैलेश बहादूरे, नियाज अहमद,अमर वाघमारे, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com