नागपुर :- महानगर संवाददाता. प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों को अब शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है. इन छात्रों के लिए प्रवेश मंगलवार से शुरू हो गये. प्रवेश की अंतिम तिथि 24 मार्च है. इस वर्ष राज्य में 8,863 विद्यालयों में प्रवेश के लिए 1,09,087 सीटें उपलब्ध हैं. इसके लिए 3,05,152 आवेदन आए. प्रवेश के लिए आयोजित लॉटरी के माध्यम से 1,01,967 विद्यार्थियों को प्रवेश की घोषणा की गई. इसके बाद 10 मार्च तक 69,610 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल गया. शेष सीटों पर प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्रों को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया. प्रतीक्षा सूची वाले छात्रों के लिए प्रवेश का पहला चरण शुरू हो गया. इस बार जिले की कुल 649 स्कूलों में उपलब्ध 7,005 सीटों के लिए करीब 30,000 आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदनों की संख्या से लग रहा था कि प्रवेश के लिए तगड़ी स्पर्धा होगी. ड्रा के अंतर्गत पहली सूची में 6,993 छात्रों का नंबर लगा लेकिन सभी सीटें नहीं भर पाईं. प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्रों के अभिभावकों को एक संदेश भेजा जा रहा है. 24 मार्च तक सत्यापन समिति द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन कराकर ऑनलाइन प्रवेश की पुष्टि करना है.
24 तक कराना होगा एडमिशन RTE, अब प्रतीक्षा सूची के प्रवेश शुरू
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com