2 दिन जन जागरूकती

*नायलॉन मांजा से सावधान रहें*

*नायलॉन मांजा से पतंग ना उड़ाए*

नागपुर :- उत्तर नागपुर युवा कांग्रेस के ओर से विशाखा माध्यमिक विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय पंचवटी नगर नागपुर में जन जागरूकती का कार्यक्रम महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राऊत इनके मार्गदर्शन में उत्तर नागपुर युवा कांग्रेस महासचिव शेख शहनवाज व उत्तर नागपुर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गणेश धुर्वे के नेतृत्व में किया गया जिसमें बताया गया कि नायलॉन का मांझा कितना हानिकारक है और जान लेवा है साथी लोगों को जागरूक किया गया कि नायलॉन मांज का इस्तेमाल न करें, और किसी के भी पास अगर नायलॉन मांज दिखा तो पुलिस को कांटेक्ट करें उनके टोल फ्री नंबर पर और ज्यादा से ज्यादा धागे का मंजे का इस्तेमाल करके संकरात मनाई,

इस कार्यक्रम में, मुख्य रूप विशाखा माध्यमिक विद्यालय मुख्याध्यपीका माला गोडघाटे ,मो नौशाद शिक्षक शिक्षिका ,सुनीता शेंडे, शिल्पा मोटघरे, राखी लोकड़े, सरोज कालबंडे, पिंकी यादव, प्रीति बागड़े, अतुल ढोक, अरविंद गोडघाटे, अमोल अवघरे, स्वप्निल बोरकर, पुष्पा सोनकुसरे व स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रेवरल में आमदंगल में कुश्ती...!

Tue Jan 16 , 2024
धर्मपुरी :-मकर संक्रात दिवस के शुभ दिन पर, तालुका के रेवराल में एक कुश्ती मैच आयोजित किया गया था। इस आमदंगल में तालुक के पहलवान कुश्ती खेलने के लिए एकत्रित होते थे। इस दंगल के सूत्रधार आशीष जयसवाल विधायक रामटेक क्षेत्र द्वारा किया गया। सांसद कुपाल तुमाने उपस्थित थे। राजेंद्र मुलक पूर्व मंत्री,शिवराज (बाबा) गुजर नागपुर जिला समिति ग्रामीण, पीएस […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!