नागपुर में 8 महीने के भीतर मिले 1,167 डेंगू मरीज, 1 की मौत 

नागपुर :- इस बार मानसून की देरी और बाद में अनियमितता की वजह से संक्रामक बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. मच्छरों की पैदावार के लिए अनुकूल माहौल होने से मलेरिया के साथ ही डेंगू भी अधिक फैला.

अब तक कई लोगों की जान भी चली गई. पूर्व विदर्भ के 6 जिलों में गत वर्ष की तुलना में इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या दोगुनी हुई है. यह आंकड़ा महज 8 महीनों का है. जिस तरह बारिश हो रही है, उससे लग रहा है कि आंकड़ा तीन गुना तक पहुंच सकता है.

जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दूसरी ओर प्रशासन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है. पिछले दिनों तो महानगर पालिका ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में सिटी में किसी भी मरीज की मौत होने की जानकारी दी थी. नागपुर, गोंदिया, भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर, गड़चिरोली में 2022 में डेंगू के कुल 552 मरीज मिले थे लेकिन मृत्यु एक भी दर्ज नहीं की गई थी.

इस वर्ष की शुरुआत से ही डेंगू के मरीज मिलने लगे थे. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से 31 अगस्त तक यानी 8 महीनों में 1,167 मरीज मिले. इनमें से एक मरीज की मृत्यु होने की जानकारी सामने आई है. पूर्व विदर्भ में सर्वाधिक मरीज मिले हैं. इनमें नागपुर जिला पहले स्थान पर है.

मेडिकल के सहयोगी प्राध्यापक डॉ. अविनाश गावंडे ने बताया कि इस बार बच्चों में डेंगू अधिक प्रमाण में देखने को मिला. बाढ़ की स्थिति के बाद कई जगह पानी जमा रहा. बारिश भी रुक-रुक कर हो रही है. इससे मच्छरों का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है. डेंगू की शुरुआत जुकाम के साथ होती है. यदि 3 दिनों तक जुकाम कम हो तो फिर रक्त की जांच कराना आवश्यक हो जाता है. चिकित्सक की सलाह पर रक्त की जांच कराने से पता चल जाता है कि कौन सी बीमारी है. मलेरिया और डेंगू के लक्षण समान होते हैं लेकिन डेंगू में रक्त का घटक प्लेटलेट तेजी से कम होना लगता है. इस सीजन में स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतना आवश्यक है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महात्मा गांधींच्या विचाराची जनजागृती करा - प्रदेश सरचिटणीस ॲड. नंदा पराते 

Tue Oct 3 , 2023
नागपूर :- मध्य नागपुरातील गोळीबार चौक येथे माजी पंतप्रधान लाल बहादूर शास्त्री व महात्मा गांधी यांच्या जयंती निमित्ताने कार्यक्रम झाला. या कार्यक्रमात काँग्रेस कार्यकर्त्यांच्या उपस्थितीमध्ये फोटोच्या छायाचित्राला माल्यार्पण प्रदेश काँग्रेस सरचिटणीस ॲड. नंदा पराते यांच्या हस्ते करून जयंती साजरी करण्यात आली . महात्मा गांधी यांच्या जयंती निमित्ताने कार्यक्रमात मार्गदर्शन करतांना काँग्रेसच्या नेत्या ॲड. नंदा पराते म्हणाल्या की महात्मा गांधी यांची […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com