1,000 CCTV कैमरे बंद

– खतरे में नागपुर शहर की सुरक्षा, CP ने अधिकारियों को हड़काया

नागपुर :- पुलिस विभाग के लिए तीसरी आंख का काम करने वाले स्मार्ट सिटी के 30 प्रश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं.

इसकी जानकारी मिलते ही सीपी अमितेश कुमार ने अधिकारियों से जवाब-तलब किया और जमकर हड़काया. साथ ही जल्द से जल्द सुधार कार्य करने के भी निर्देश दिए. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर में 3,856 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. ये कैमरे आपराधिक वारदातों के डिटेक्शन और यातायात सुचारू रखने के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं. 3 दिन पहले एक घटना हुई लेकिन जब पुलिस ने फुटेज खंगालनी चाही तो संबंधित क्षेत्र के कैमरे बंद होने का पता चला.

वर्क आर्डर के इंतजार में कंपनी

सीपी ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से बंद पड़े कैमरों की जानकारी मांगी तो पता चला कि करीब 1,000 कैमरे बंद पड़े हैं. ज्यादातर कैमरे परिमंडल 5 के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के थे. इसके अलावा और भी जोन में कैमरे बंद पड़े थे. सीपी ने सीसीटीवी कैमरों का रखरखाव करने वाली एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि अधिकांश कैमरे विकास कामों के कारण बंद पड़े हैं. एनएचएआई, एमआरआईडीसी और पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण लिंक प्रभावित हुई है. इसकी वजह से कैमरे बंद पड़े हैं. कैमरे बंद होने के बावजूद तकनीकी कारणों से सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ है.

अधिकारियों का कहना था कि संबंधित विभाग से ही वर्क ऑर्डर मिलने के बाद कार्य शुरू किया जा सकता है. सीपी ने स्मार्ट सिटी के शील घुले से संबंधित विभागों से बात कर जल्द से जल्द वर्क ऑर्डर दिलाने को कहा है. इसके साथ ही डीसीपी ट्रैफिक चेतना तिड़के को भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर हर संभव मदद करने को कहा है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

दुचाकीस्वाराला ट्रकने दिली धड़क ; गंभीर जख्मी 

Wed May 10 , 2023
कन्हान :- कन्हान पोलीस स्टेशन हद्दित नागपुर – जबलपुर महामार्गावर कांद्री बस स्टॉप जवळ दुचाकीचालकाला विरुद्ध दिशेने येणाऱ्या ट्रकने धड़क दिली ज्यात दुचाकीचालक ग़म्भीर जख्मी झाले असून प्रल्हाद उपासराव वहाने ( वय 65) रा. कान्द्री असे जख्मीचे नाव आहे .सदर अपघात सोमवार ( 8 मे 2023 ) च्या दुपारी 12 : 30 वाजता दरम्यान घडला. जख्मी प्रल्हाद वहाने आपल्या दुचाकी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!