धर्मापुरी : विश्वमेघ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मपुरी में 26 नवम्बर 2021 को ‘संविधान दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. श्री. एच. एम. खोडे एवं पर्यवेक्षक श्री. घुबडे सर बाबासाहेब अम्बेडकर की छवि पर माल्यार्पण किया गया। छात्रों और शिक्षकों ने संविधान के उद्देश्यों को भी पढ़ा और शिक्षकों द्वारा छात्रों को संविधान दिवस का महत्व समझाया गया। इस दिन के अवसर पर ‘मेरा संविधान, मेरा गौरव’ संविधान सप्ताह पहल के तहत, 23 नवंबर से 26 नवंबर तक स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसके तहत निबंध, ड्राइंग, स्लोगन और वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से छात्रों ने संविधान के बारे में जागरूकता पैदा करने की प्रतियोगिता में भाग लिया और संविधान दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
पर्यवेक्षक श्री. घुबडे सर सांस्कृतिक प्रमुख श्रीमती. सार्वे मैडम, कु. मलेवार , श्री. गिरडे सर, प्रा. शाहरे सर, बावने सर, मेश्राम सर, रंभाड सर, बोरकर सर, आस्वले सर, मारबते सर आदि। शिक्षकों और शिक्षण कर्मचारियों ने बहुमूल्य सहायता प्रदान की।