विंग्स इंडिया 2022 अवार्ड्स में महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एमएडीसी) अत्यंत प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित

मुंबई – नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार (एमओसीए) और फिक्की द्वारा आयोजित विंग्स इंडिया 2022 इवेंट एंड अवार्ड्स समारोह में  महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) को अत्यंत प्रतिष्ठित पुरस्कार से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया |

            सर्वोत्तम नागरिक उड्डयन प्रथायें, नवीनतम रुझानों और नवाचारों को प्रदर्शित करने और साझा करने के उद्देश्य से दि. 24-27 मार्च, 2022 के दरम्यान  हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर विंग्स इंडिया 2022 इवेंट एंड अवार्ड्स का आयोजन किया गया था।

एमएडीसी ने विंग्स इंडिया 2022 इवेंट और विंग्स इंडिया अवार्ड्स में “पार्टनर स्टेट” के रूप में महाराष्ट्र सरकार का प्रतिनिधित्व किया।

            प्रमुख विमानन परियोजनाओं, एमएडीसी, मिहान (MIHAN) परियोजना और कंपनियों के बारे में जानकारी देनेंवाला एक विशाल, अभिनव और सूचनात्मक स्टॉल प्रदर्शनी में स्थापित कर एमएडीसी ने विमानन क्षेत्र में उपलब्धियों का प्रदर्शन किया और महाराष्ट्र के विमानन क्षेत्र की भी झलकियाँ दिखाईं। इसी के साथ गणमान्य व्यक्तियों और व्यावसायिक ग्राहकों का स्वागत करने और बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग आयोजित करने के अलग से  सुंदर दालन बनाया गया था |

            विमानान क्षेत्र के लिए समर्पित दृष्टीकोन रखनेवाले  सर्वोत्तम राज्य का पुरस्कार, प्रमुखता से शिरडी और नागपुर हवाई अड्डों के लिए, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा महाराष्ट्र एअरपोर्ट डेव्हलपमेंट कंपनी लिमिटेड को इस वक्त प्रदान किया गया |

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव ने इस पुरस्कार के लिए एमएडीसी के  व्यवस्थापकीय संचालक दीपक कपूर का  अभिनंदन कर एमएडीसी आगे भी उत्कृष्टाता का प्रदर्शन करेगा, यह अपेक्षा व्यक्त की है |

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

Maharashtra Airport Development Co. Ltd. (MADC) receives award in Wings India 2022  by Gol

Sat Apr 9 , 2022
Mumbai – Maharashtra Airport Development Co. Ltd.(MADC)  has received the prestigious award in the category of “Best State with a Dedicated Outlook for the Aviation Sector”, primarily for Shirdi and Nagpur Airports, in the Wings India 2022 Event & Awards.             Ministry of Civil Aviation, Government of India (MoCA) and FICCI organized Wings India 2022 Event & Awards on 24-27 March, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!