रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने ने अपने उद्बोधन में डब्ल्यूसीएल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को समाजोन्मुख बताते हुए उपस्थित दिव्यांग जनों को जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार ने स्वागत संबोधन किया और कंपनी की सीएसआर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस शिविर में 184 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किया गये हैं. इनसे दिव्यांगजनों की दिनचर्या में कुछ सहजता और सरलता आएगी।उन्होंने कहा कि वेकोलि ने अनेक शिविरों में दिव्यांगजनों को हाथ से चलने वाली ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, मोटर चलित ट्राई साइकिल, बैसाखियाँ, कृत्रिम अंग, दृष्टिबाधित के लिए ब्रेल कैन, स्मार्टफोन एवं डेजी प्लेयर, श्रवण बाधितों (सुनने में अक्षम लोगों) के लिए डिजिटल हियरिंग ऐड्स, शारीरिक रूप से निशक्त और दिव्यांग बच्चों के लिए सेरेब्रल पाल्सी चेयर और ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के लिए बहु संवेदी समावेशी शैक्षिक (MSIED) किट उपलब्ध करवाई है।
इस अवसर पर रामटेक के विधायक आशीष जायसवाल, डॉ. अरुण बानिक, निदेशक तकनीकी जे. पी. द्विवेदी, महाप्रबंधक (समन्वय) ए. के. सिंह, वेकोलि के संचालन समिति और वेलफेयर बोर्ड के सदस्य गण प्रमुखता से उपस्थित रहे। दिव्यांगजनों ने इस शिविर के लिए वेकोलि को धन्यवाद दिय। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) मिलिंद चहांदे और धन्यवाद ज्ञापन कल्याण मंडल सदस्य कमलाकर पोटे ने किया।