– विदर्भ एप बेस्ड वर्कर्स युनियन ने टैक्सी चालकों को होनेवाली तकलीफ़ों का सौंपा ज्ञापन
नागपूर :-बुधवार को दोपहर 2 बजे उबर टैक्सी प्रबंधक ने डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट पर यात्रियों को होनेवाली तकलीफ़ों का जायजा लेने के लिए अचानक भेंट दी.
मंगलवार को एअरपोर्ट के प्रतिनिधि ने एअरपोर्ट पर उपस्थित ओला उबर टैक्सी चालकों को बुधवार को उबर के प्रबंधक के एअरपोर्ट पर आने की पूर्व सूचना देकर सभी टैक्सी चालकों को मिटिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.
ओला उबर टैक्सी चालकों को हर दिन शहर और एअरपोर्ट पर होने वाली समस्याओं और यात्रियों को होनेवाली असुविधाओं के बारे में ओला उबर कंपनी का ध्यान खीचने के लिए टैक्सी चालकों की ओर से विदर्भ एप बेस्ड वर्कर्स युनियन की ओर से दीपक साने के नेतृत्व शिष्टमंडल जाकर मिला और टैक्सी चालकों की समस्याओं युक्त ज्ञापन उबर कंपनी के प्रबंधक श्री अमान अली और ओला कंपनी के प्रतिनिधि श्री चंदन को सौंपा.
एअरपोर्ट पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि वे केवल एअरपोर्ट पर यात्रियों को होनेवाली तकलीफ़ों का ही जायजा लेने के लिए आये हैं ना कि शहर के टैक्सी चालकों की समस्याओं को सुनने के लिए.
कंपनी के प्रतिनिधियों के इस व्यवहार से सभी टैक्सी चालकों को निराशा ही हाथ लगी.कोरोना काल से शहर के हजारों टैक्सी चालक कंपनी द्वारा दिये जा रहे कम मुनाफे और टैक्सी चालकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं.
युनियन के सदस्य दीपक साने के अनुसार ओला एग्रीगेटर कंपनी ने फिर से बाजार में टैक्सी चालकों को नई मारुति कार देकर टैक्सी सेवा में चलाने का ऑफर दिया हैं.श्री साने के अनुसार शहर के हजारों ओला उबर टैक्सी चालकों को पहले से ही यात्रियों,सवारीयों के लाले पड़ने से गाड़ीयों की नियमित रूप से ईएमआई चुकाने की समस्याएं पैदा हो रही हैं ऐसे में कंपनी फिर से अपने खुद के ही वाहन इस व्यवसाय में लगाकर केवल इन्हीं नये लोगों को यात्रियों की बुकिंग देकर पुराने टैक्सी चालकों के पेट पर लात मारकर भारी भरकम मुनाफा कमाने के चक्कर में दिखाई दे रही हैं.युनियन ने कंपनी के इस नये ऑफर का प्रतिनिधियों के समक्ष जमकर विरोध किया.
एअरपोर्ट पर हुई इस बैठक में एअरपोर्ट के अधिकृत प्रतिनिधि,ओला उबर टैक्सी कंपनी के प्रतिनिधि और विदर्भ एप बेस्ड वर्कर्स युनियन के सदस्य दीपक साने,रामेश्वर शाहू, आशीष उमरकर सहित अनेक टैक्सी चालक उपस्थित थे.