ट्राली पलटी:14 श्रमिक घायल

-आमडी फाटा-पारशिवनी रोड पर घटना
नागपुर : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और ट्राली में सवार 14 गन्ना काटने वाले घायल हो गये. विशेष रूप से इस ट्रैक्टर से दो ट्रॉली जुड़ी हुई थीं। घटना शनिवार (2 दिसंबर) शाम करीब 4 बजे पारशिवानी थाने की सीमा के भीतर पारशिवनी-आमडी फाटा रोड पर नयाकुंड में हुई.
घायल श्रमिकों में संजना दुर्गेश खुसराम, नव्या हरिसिंह यादव, जय हरिसिंह यादव, उर्मिला मरावी, पनाकू सुंदरलाल टेंबरे, सहानुसिंह मरावी, जानकी यादव, हेमलता मरावी, पप्पी पूसाम, पूजा जयसिंह यादव, रोशनी घुमकेटी, कलावती पवार, सुकली घुमकेटी और रोशनी घुमकेती शामिल हैं। है। ये सभी मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के गन्ना काटने वाले हैं।
ये सभी मजदूर गन्ने की कटाई के लिए मौदा तालुका आए थे। वह शनिवार शाम एक ट्रैक्टर नंबर MH-26 / BQ-3567 से जुड़ी दो ट्रॉलियों में पारशिवानी तालुका से मध्य प्रदेश लौट रहे थे। इसी दौरान परशिवानी-आमडी फाटा रोड पर नयाकुंड (त, पारशिवनी) में पेंच नदी पुल के पास दोनों ट्रॉलियां पलट गईं. ट्रॉली में सवार 14 मजदूर घायल हो गए।
कुछ चश्मदीदों ने बताया कि चालक ने अचानक पुल के पास ब्रेक लगाया और पिछली ट्रॉली आगे वाली ट्रॉली से जा टकराई और दोनों ट्रॉलियां पलट गईं. सूचना मिलने पर पुलिस समेत नागरिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को पारशिवानी के ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि सभी श्रमिकों की हालत स्थिर और खतरे से बाहर है। पारसिवनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

केंद्रीय मंत्री मा. नितीनजी गडकरीच्या शुभहस्ते अटल आरोग्य कालदर्शिकेचे प्रकाशन संपन्न 

Sun Jan 2 , 2022
– अटल आरोग्य कालदर्शिकेचे प्रकाशन करताना केंद्रीय मंत्री नितीनजी गडकरी, डॉ गिरीश चरडे, डॉ श्रीरंग वराडपांडे  नागपुर – भाजप वैद्यकीय आघाडी नागपूर महानगर च्या द्वारा निर्मित अटल आरोग्य कालदर्शिकेचं भारत सरकार चे केंद्रीय भूपृष्ठ परिवहन मंत्री आदरणीय श्री नितीनजी गडकरी यांचे शुभहस्ते प्रकाशन  डॉक्टरांच्या उपस्थितीत उत्साहात संपन्न झाले .यावेळी नागपूर वैद्यकीय आघाडीचे अध्यक्ष डॉ गिरीश चरडे, महामंत्री आयुर्वेद तज्ञ डॉ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!