नागपुर – वेद फाउंडेशन के अध्यक्ष खेमराज दमाहे द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वेद फाउंडेशन के अध्यक्ष खेमराज दमाहे कहा कि धरती को हरे-भरे पौधो से सुशोभित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में युवा तथा बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेमराज दमाहे ने अपने संदेश में कहा कि हर युवा तथा बच्चा अपने जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाए। हमारे जीवन में पेड़ों के महत्व को समझने और समाज को प्रेरित करें. पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा. इसलिए अधिकाधिक संख्या में वृक्षरोपण करने की आवश्यकता है. इस आयोजन मे प्रमुखता से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदर,भाग सहकार्यवाह कृष्णदेव झा,गोधनी नगर संघचालक शंकरराव वानखेडे,ओम नगर कार्यवाह मयूर वाघ, विस्तारक वैभव येवले,ओम नगर व्यवस्था प्रमुख दीपक बिसेन,सेवा प्रमुख राहुलजी दुबे, नीलेश पटेल,गणेश यादव, विनायक राहंगडाले, भाजपा प्रभाग क्रमांक 1 अध्यक्ष खुशाल डोईफोडे आकाश जटाले व आर्य नगर दमाहे कॉलोनी के प्रमुख डॉ.राहुल वडस्कर,गौरव पाठक,अमन साखरे,अभिषेक सातपैसे,तौवकी शेख, डंभारे, मेकश्याम वाकोड़ीकर महिला मंडल मनीषा मेश्रम, वैशाली नागपुरे, अवंतिका वडस्कर, मंदा डंभारे,भारतीय पाठक,इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा एवं अन्य उपस्थित थे।
वेद फाउंडेशन के अध्यक्ष खेमराज दमाहे द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com