नागपूर :- कोराडी नाका पर तैनात यातायात पुलिस,सेवानिवृत पुलिस,बिना वर्दी के पुलिस की महफ़िल इसी जगह नियमित भरती है। क्योंकि सड़क के दूसरी ओर बोखारा की ओर जाने वाले मार्ग पर cctv है जो हर चीज कैद कर रही है। इसलिए दूसरी ओर बैठक है,उतनी बारीकी से कैमरे cctv कैद नही करती। स्थानीय लोग बताते है कि cctv के पोल के नीचे on/off का बटन है,जिसे जब चाहे off भी कर दिया जाता है।