NVCC द्वारा आयोजित “पगारिया कप-आंतर व्यापार संगठन टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट” के पहले दिन दि स्टनेलेस स्टील एन्ड मेटल मर्चंट एसोसिएशन व दि नागपुर इतवानी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन पहुंची सेमीफाइनल में 

नागपूर :- विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स राष्ट्रीय द्वारा समय-समय पर व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में व्यापारियों के लिए बुधवार 12 फरवरी व गुरूवार 13 फरवरी 2025 को मेकोसाबाग किक्रेट मैदान, कड़वी चैक के पास, नागपुर में सुबह 8.00 बजे रात 10.00 बजे तक दो दिवसीय “ ÞPagariya Cup – NVCC Tennis Ball Inter Trade Association CRICKET TOURNAMET (2025)” का आयोजन किया गया हैै।

दि. 12 फरवरी 2025 को सुबह 8.00 बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक फारूक अकबानी सचिव सचिन पुनियानी द्वारा टाॅस करके किया गया। जिसमें दि स्टेनलेस स्टील एन्ड मेटल मर्चंटस एसोसिएशन, दि नागपुर बारादाना मर्चंट्स एसोसिएशन, दि इलेक्ट्रिकल्स मर्चंट्स एसोसिएशन, स्टील एन्ड हार्डवेअर चेंबर आॅफ विदर्भ, विदर्भ प्लाॅयवुड मर्चंट्स एसोसिएशन, दि नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन, दि पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन, दि नागपुर इतवारी मलयाली मर्चंट्स एसोसिएशन, जागनाथ रोड व्यापारी मर्चंट्स एसोसिएशन, विदर्भ रूरल इंडस्ट्रीस, स्टोन मर्चंट्स एसोसिएशन, दि नागपुर होलसेल होजियरी एन्ड रेडिमेड गारमेंट मर्चंट्स एसोसिएशन ने लीग मैच खेले गए।

टूर्नामेंट के पहले 10 लीग मैच खेले गए जिसमें पहले लीग मैच में दि नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन ने 1 विकेट 83 रन बनाकर स्टोन मर्चंट्स एसोसिएशन को हराकर मैच जीत लिया।दूसरे लीग मैच में स्टेनलेस स्टील एंड मेटल मर्चंट्स एसोसिएशन ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट 94 रन बनाकर विदर्भ रूरल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को हराकर यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अवि आर्य को घोषित किया गया है।तीसरे लीग मैच में दि नागपुर होलसेल होजियरी एन्ड रेडिमेड गारमेंट मर्चंट्स एसोसिएशन ने 5 विकेट पर 155 रन बनाकर विदर्भ प्लाइवुड मर्चंट्स एसोसिएशन को हराकर यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच संकेत जैन को घोषित किया गया है। चैथे लीग मैच में दि नागपुर इतवारी मलयाली मर्चंट्स एसोसिएशन ने 6 विकेट पर 113 रन बनाकर दि पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन को हराकर यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शाहिद भाई को घोषित किया गया है।

पांचवे लीग मैच में स्टोन मर्चंट्स एसोसिएशन ने 8 विकेट पर 116 रन बनाकर स्टील एंड हार्डवेयर चेंबर ऑफ विदर्भ एसोसिएशन को हराकर यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच गोविंद छाबरिया को घोषित किया गया है।

छठवें लीग मैच में इसके बाद दि स्टेनलेस स्टील एंड मेटल मर्चंट्स एसोसिएशन ने 1 विकेट पर 83 रन बनाकर जागनाथ रोड व्यापारी मर्चंट्स एसोसिएशन को हराकर यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच हैप्पी लालवानी को घोषित किया गया है। सातवें लीग मैच में दि इलेक्ट्रिकल मर्चंट्स एसोसिएशन ने 2 विकेट पर 83 रन 2 बनाकर दि नागपुर होलसेल होजियरी एंड रेडीमेड एसोसिएशन यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मयूर बोथरा को घोषित किया गया है। आठवें लीग मैच में दि नागपुर बारादाना मर्चंट्स एसोसिएशन ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 60 रन बनाकर दि पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन को हराकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच ऋषभ आहूजा को घोषित किया गया है।

नववें लीग मैच में इसके बाद दि नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन ने 38 रन बनाकर स्टील एंड हार्डवेयर चैंबर ऑफ विदर्भ 10 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच जितेंद्र सुगंध को घोषित किया गया है। दसवें लीग मैच में विदर्भ रूरल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को जागनाथ रोड व्यापारी मर्चंट्स एसोसिएशन के अनुपस्थित में विदर्भ रूरल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को विजय घोषित किया गया। कवरेज के आधार पर पहले दिन दि स्टेनलेस स्टील एन्ड मेटल मर्चंटस एसोसिएशन व दि नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन की टीमें सेमी फाइनल में पहुंची।

पहले दिन टूर्नामंेट में सर्वश्री चेंबर के – अध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, पुर्व अध्यक्ष – हेमंत खुंगर, निलेश सुचक, मयुर पंचमतिया, अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया), उपाध्यक्ष – स्वप्निल अहिरकर, सहसचिव – शब्बार शाकिर, राजवंतपाल सिंग तुली, दिपक अग्रवाल, चेंबर के सदस्य – धर्मेन्द्र आहुजा, मनोज लटुरिया, उमेश पटेल, महेशकुमार कुकडेजा, राकेश गांधी, संतोष काबरा, हरमनजीत सिंग बावेजा, नरेन्द्रपाल ओसान, स्टेनलेस स्टील के रामकिशोर काबरा, राम कलंतरी, किशोर ठक्कर, गजानन महाजन, मनीष बत्रा, प्रा. विजय केवलरामानी, ललित सूद, स्टील एन्ड हार्डवेर चेंबर आॅफ विदर्भ के राजेश लखोटिया, संजय के. अग्रवाल, दि क्लाॅथ एन्ड यार्न मर्चंट्स से अजय मदान, मैच खेलने वाले व्यापार संगठन के पदाधिकारी व उनके सदस्य एवं चंेबर के सदस्य बड़ी मात्रा उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव सचिन पुनियानी ने दी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

डब्ल्यूसीएल ने मनाया विश्व जन्मजात हृदय दोष जागरूकता दिवस

Sat Feb 15 , 2025
नागपूर :- डब्ल्यूसीएल सीएसआर के अंतर्गत जन्मजात हृदय दोष से पीड़ित 100 जरूरतमंद बच्चों की जीवन रक्षक हृदय सर्जरी के लिए चल रहे प्रोजेक्ट “नन्हा सा दिल” का निदेशक (कार्मिक) डॉ. एच.एस. पांडे ने लिया जायजा. डब्ल्यूसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने 100 बच्चों की जीवन रक्षक बाल हृदय सर्जरी के लिए चल रहे डब्ल्यूसीएल के सीएसआर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!