पुलीस पाटील कृती समितीने उपमुख्यमंत्री को सौपा मांगो का ज्ञापन 10 जनवरी से पहले होगी बैठक

पारशिवनी:- 24/12/2022 महाराष्ट्र राज्य पुलीस पाटील कृती समिती 2022 व्दारा राज्य के पुलीस पाटीलोकी प्रलंबित मांगो का ज्ञापन राज्य के उपमुख्यमंत्री , गृह तथा वित्त मंत्री मा.ना.देवेन्द्र फडणवीस को हाल हि नागपूर स्थित विधान भवन में प्रत्यक्ष भेट कर दिया गया । इस प्रतिनिधी मंडल में पुलीस पाटील संघटन महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष दिपक पालीवाल , न्यू गाव कामगार पुलीस पाटील संघटन के अध्यक्ष पंढरीसेठ पाटील , पुलीस पाटील असोसिएशन संघटन के अध्यक्ष महादेवराव नागरगोजे , महाराष्ट्र राज्य पुलीस पाटील संघटन के अध्यक्ष दिलीप पाटील , पुलीस पाटील एकिकरण समिती के अध्यक्ष प्रविण राक्षे प्रमुखता से उपस्थित थे । इस वक्त दिये गये मांगो के ज्ञापन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी , तथा 10 जनवरी 2023 से पहिले मुंबई मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में बैठक बुलाई जायेंगी । यह आश्वासन उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधी मंडल को दिया । इस अवसर पर सर्वश्री दिपक पालिवाल राज्य अध्यक्ष पो पा संघटना ,संजय कटकमवार , बेनिराम राऊत , पिंटु निंबाळकर , मनोज मेहुने , केवलराम चाफले , सिमा कळमकर , गजानन लोणारे , नारायण कारेमिरे , गुंडेराव चकोले , भारत वंजारी , योगेश लांजेवार , दिलीप भांडारकर , नंदु हिवसे , राहुल उके , रूपेश सावरकर उपस्थित थे ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नानी बाई का मायरा 27 से , कोलकाता की प्रसिद्ध झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र

Sat Dec 24 , 2022
नागपुर :-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की महाराष्ट्र इकाई की ओर से तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कार्यक्रम का आयोजन 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया गया है। यह आयोजन हरियाणा नागरिक भवन, स्मॉल फैक्ट्री एरिया, लकड़गंज, वर्धमान नगर में दोपहर 2:00 से शाम 7:00 बजे तक होगा। कार्यक्रम में मायरा की प्रस्तुति प्रसिद्ध गायक उज्जवल खाकोलिया द्वारा की जाएगी। […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!