पारशिवनी:- 24/12/2022 महाराष्ट्र राज्य पुलीस पाटील कृती समिती 2022 व्दारा राज्य के पुलीस पाटीलोकी प्रलंबित मांगो का ज्ञापन राज्य के उपमुख्यमंत्री , गृह तथा वित्त मंत्री मा.ना.देवेन्द्र फडणवीस को हाल हि नागपूर स्थित विधान भवन में प्रत्यक्ष भेट कर दिया गया । इस प्रतिनिधी मंडल में पुलीस पाटील संघटन महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष दिपक पालीवाल , न्यू गाव कामगार पुलीस पाटील संघटन के अध्यक्ष पंढरीसेठ पाटील , पुलीस पाटील असोसिएशन संघटन के अध्यक्ष महादेवराव नागरगोजे , महाराष्ट्र राज्य पुलीस पाटील संघटन के अध्यक्ष दिलीप पाटील , पुलीस पाटील एकिकरण समिती के अध्यक्ष प्रविण राक्षे प्रमुखता से उपस्थित थे । इस वक्त दिये गये मांगो के ज्ञापन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी , तथा 10 जनवरी 2023 से पहिले मुंबई मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में बैठक बुलाई जायेंगी । यह आश्वासन उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधी मंडल को दिया । इस अवसर पर सर्वश्री दिपक पालिवाल राज्य अध्यक्ष पो पा संघटना ,संजय कटकमवार , बेनिराम राऊत , पिंटु निंबाळकर , मनोज मेहुने , केवलराम चाफले , सिमा कळमकर , गजानन लोणारे , नारायण कारेमिरे , गुंडेराव चकोले , भारत वंजारी , योगेश लांजेवार , दिलीप भांडारकर , नंदु हिवसे , राहुल उके , रूपेश सावरकर उपस्थित थे ।
पुलीस पाटील कृती समितीने उपमुख्यमंत्री को सौपा मांगो का ज्ञापन 10 जनवरी से पहले होगी बैठक
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com