“अस्थाई आरोग्य कर्मचारी, ठेका कामगार, “आशा” बहने एवं फुटपाथ दुकानदारों ने निकाला विशाल मोर्चा ” 

नागपुर – अस्थायी आरोग्य कर्मचारियों को ESIC (कर्मचारी बीमा योजना) लागू करो – लागू करो”, “आशा” बहनो को कामगार का दर्जा देना होगा देना होगा, “पानी में कार्यरत ठेका कामगारों को किमान वेतन लागू करो – लागू करो”, “फुटपाथ दुकानदारों का फर्जी चुनाव रद्द करो रद्द करो”, “पथ विक्रेता कानून 2014 लागु करो लागू करो” आदि नारो से आज शहर के सड़के गूंज उठे. आज शुक्रवार दिनांक 24 डिसम्बर‘2022 को शहर के फुटपाथ दुकानदारोंनागपुर महानगर पालिका क्षेत्र में नागरिक प्राथमिक आरोग्य केंद्रों में कार्यरत कंत्राटी आरोग्य कर्मचारी राष्ट्रीय क्षयरोग उच्चाटन कार्यक्रम में कार्यरत कंत्राटी कामगार, “आशा” बहनों एवं पीने के पानी की योजना में कार्यरत ठेकेदार कामगारों का विशाल मोर्चा निकाला.

मोर्चे का आह्वान संयुक्त रूप से नागपुर महानगर पालिका अस्थाई आरोग्य कर्मचारी संघटनानागपुर जिला पथ विक्रेता संघनागपुर महानगर पालिका ठेकेदार कामगार संघटना व साप्ताहिक बाजार विक्रेता संघ ने किया था. मोर्चे का नेतृत्व कामगार नेता भाई जम्मू आनंद ने किया. मोर्चा दोपहर 12.30 बजे बाल  भवन से निकला एवं आज्ञाराम देवी चौककॉटन मार्केटलोहा पुलवैरायटी चौक होते हुए संविधान चौक पहुंचा. मोर्चे के दरम्यान संघटनो का एक शिष्टमंडल उप्पर विभागीय आयुक्त मा. संजय दीवरे से मिला और मा. मुख्यमंत्री महाराष्ट्रआरोग्य मंत्री एवं नगर विकास मंत्री के नाम कामगारोंआशा बहनो एवं फुटपाथ दुकानदारों के ज्वलंत मांगो का एक निवेदन सौंपा गया.

शिष्टमंडल में भाई आनंद के अलावा श्री शिरीष फुलझले (मामा)सुश्री अर्चना मंगरुलकरसुरेश गौरनियाज़ पठानकविता धीरमिलिंद उकेधरती दुरुगवारशिवा बावनेरेशमा अडागलेरुपेश सैजारे,  कुंदा कोहाड़,  पीर मोहम्मदमोहम्मद शैख़ज्योति कावरेइंदिरा गोटाफोडेअरविन्द डोंगरेममता देंगेसतीश भेंडेनरेंद्र पूरीकिरण वर्माभारती हिरेकानशबनम शैख़वंदना चन्नेकिरण ठाकरेनिखत सैय्यद शामिल थे. निवेदन में खास करके राष्ट्रीय आरोग्य मिशन के तहत कार्यरत नागरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र एवं राष्ट्रीय क्षयरोग उच्चाटन कार्यक्रम में कार्यरत कंत्राटी कामगारोंपीने का पानी की योजना में कार्यरत ठेका कामगारोंफुटपाथ दुकानदारों एवं “आशा” बहनों के ज्वलंत मांगों का समावेश किया गया था.

ज्ञात रहे की हर वर्ष महाराष्ट्र सरकार का शीत सत्र नागपुर में हुआ करता था लेकिन इस वक्त किसी अपरिहार्य कारणों की वजह से शीत सत्र मुंबई में हो रहा है. अतः अप्पर विभागीय आयुक्त से आग्रह किया गया की सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु कामगारों एवं फुटपाथ दुकानदारों का निवेदन बिनाविलम्ब सरकार को भेज दे. मोर्चे को सम्बोधित करते है भाई आनंद ने पुलिस प्रसाशन द्वारा धारा 144 के नाम पर मोर्चा को रद्द करने एवं कामगारों को दाट डपट करने की भूमिका का समाचार लेते हुए सवाल खड़ा किया की खासदार महोत्सव एवं एग्रो विज़न को क्या धरा 144 लागू नहीं हैभाई आनंद ने ऐलान किया की  पुलिस प्रशासन द्वारा जनवादी आंदोलन को दबाने की वृत्ति का मुकाबला सड़क के संघर्ष से किया जायेगा! मोर्चे में बड़ी संख्या में असंघठीत कामगार, “आशा” बहने एवं फुटपाथ दुकानदार बड़ी संख्या में शामिल थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

गुजरवाडीत दोन दिवसीय ई-श्रमिक कार्ड नोंदणी महाशिबीर आजपासून

Sat Dec 25 , 2021
* -भाजप अनुसूचित जाती मोर्चा व जय युवक क्रांन्ती दलातर्फे सयुंक्त आयोजन नागपूर – देशाचे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदीजी यांच्या संकल्पनेतून स्वातंत्र्याचा  अमृत महोत्सव कार्यक्रमा  अंतर्गत भारत सरकारच्या केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालयाच्या वतीने कष्टऱ्यांना सामाजिक न्याय मिळवून देण्यासाठी, श्रमजीवींना सामाजिक सुरक्षा मिळवून देण्यासाठी तसेच सरकारकडून राबविल्या जाणाऱ्या विविध योजनांचा लाभ मिळावा या हेतूने भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाती मोर्चा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com