नागपूर :- कल सोमवार की रात 8 बजे शहर के नामचीन होटल रेडिसन ब्लू में भाजपा शहर के प्रमुख सोशल मीडिया हैंडलर्स की बैठक हुई। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, प्रदेश सोशल मीडिया सेल के सहसंयोजक लकी चावला और भाजपा शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर 100 के आसपास भाजपा समर्थक सोशल मीडिया हैंडलर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय थी जिन्होंने अपने अपने अनुभवों से उपस्थितों को बेहद रोचक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पूर्व स्थाई समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा ने हाजिरी लगाई।