मेट्रो की गतिविधियों से रुबरु हुए विद्यार्थी, कल्याण मूक – बधिर विद्यालय के छात्रों ने किया मेट्रो भवन का दौरा

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(नागपूर मेट्रो रेल प्रकल्प)

नागपुर:- रेशिमबाग स्थित कल्याण मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने बुधवार को मेट्रो भवन का दौरा किया । विद्यार्थियों को महामेट्रो की कार्यप्रणाली मेट्रो ट्रेनों का संचालन , प्रबंधन आदि की जानकारी दी गई । विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका ने सांकेतिक भाषा में छात्र – छात्राओं को मेट्रो की गतिविधियों से अवगत कराया । कुछ छात्रों द्वारा किए गए प्रश्नों का समाधान किया गया । विद्यार्थियों की टीम सुबह १० बजे मेट्रो भवन पहुंची । मेट्रो भवन की इमारत देखकर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे । महामेट्रो के अधिकारियों ने महामेट्रो के कामकाज की विस्तृत जानकारी दी । 

•  रूट मॅप देख बजाई ताली

मेट्रो भवन के ग्राउंड फ्लोर में नागपुर मेट्रो रेल परियोजना मैप स्वरुप को बच्चे बड़े ध्यान से देख रहे थे । नागपुर की चारों दिशाओं में चल रही मेट्रो के स्टेशन और लाइन की जानकारी मैप में दी गई है । प्रजापतिनगर स्टेशन को देखते ही छात्र धनंजय पांडे ताली बजाने लगा । उसकी उत्सुकता को देख अन्य छात्र भी पहुंचे । शिक्षक अजित नादरवानी ने धनंजय की बात समझकर बताया कि धनंजय का घर पारडी में है और वह नक्शे में स्टेशन को देखकर मेरा स्टेशन इशारे में बताने लगा । 

सांकेतिक भाषा में की चर्चा

मेट्रो भवन के अवलोकन के दौरान विद्यार्थियों ने सांकेतिक भाषा में एक दूसरे से चर्चा की । शिक्षिका विद्या सासने , शिक्षक सचिन पवार ने बच्चों द्वारा किए गए प्रश्नों का निराकरण किया । नागपुर मेट्रो परियोजना के स्टेशनों की लगाई गई प्रतिकृतियां , लायब्रेरी , गूंज सभागृह का बच्चों ने अवलोकन किया । महा मेट्रो के कंट्रोल रूम के स्क्रीन पर चारों दिशाओं ने चलने वाली मेट्रो ट्रेन का भी विवरण शिक्षकों ने बच्चों को दिया । मेट्रो भवन की गैलरी में पुणे मेट्रो स्टेशन इमारतों की प्रतिकृति, भूमिगत मेट्रो लाइन, नियो मेट्रो की जानकारी शिक्षकों द्वारा बच्चों को दी गई । सोलर एनर्जी सिस्टम द्वारा अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था , पर्यावरण को संतुलित करने के उद्देश्य से ग्रीन मेट्रो के तहत किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया । मेट्रो भवन की हरियाली देखकर बच्चे बेहद खुश हुए। करीब २ घंटे तक विद्यार्थी , मेट्रो भवन का अवलोकन कर नागपुर मेट्रो ‘ माझी मेट्रो ‘ से रुबरु होते रहे ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भागवत कथा के बताए मार्ग पर चलें - योगेश कृष्ण महाराज

Thu Mar 30 , 2023
बालाजी नगर में भागवत कथा जारी नागपुर :-भागवत कथा से सीखने की आवश्यकता है और उसमें बताए हुये मार्ग पर चलना जरूरी है। भागवत कथा को शरीर से नहीं पूरे मन से सुनना चाहिए तभी इसका फल प्राप्त होता है। उक्त आशय के उद्गार मानेवाड़ा के बालाजी नगर में जारी श्रीमद्भागवत कथा के दौरान योगेश कृष्ण महाराज ने भक्तों से […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!