स्टेशनरी घोटाले में 15 लाख की सफल डीलिंग ?   

 – वरिष्ठ नगरसेविका का नाम सामने आ रहा !     

नागपुर –    नागपुर मनपा में स्टेशनरी घोटाला में जप्त लेखा व वित्त विभाग प्रमुख का मोबाइल को खंगालने पर एक बड़ी जानकारी सामने आई हैं। इस घोटाले को दबाने के लिए एक वरिष्ठ व विवादास्पद नगरसेविका ने 15 लाख रुपये की मांग की गई थी,जिसे दिए जाने की रिकॉर्डिंग सामने आई हैं। इस रेकॉर्डिंग को कुछ पदाधिकारियों को सुनाया गया,यह भी चर्चे में हैं।

इस नगरसेविका ने स्टेशनरी घोटाला का पर्दाफाश होने के पूर्व मनपा प्रशासन पर संगीन आरोप लगाते हुए कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किए थे।जिसको गंभीरता से महापौर दयाशंकर तिवारी ने लिया था। इस संबंध में मनपा सभा में सवाल भी उठाया गया था,इस नगरसेविका को जांच समिति के माध्यम से जांच समिति गठन का आश्वासन भी दिया गया था।

इसके बाद 2 माह तक स्टेशनरी घोटाले पर सभी ने चुप्पी साध रखी।क्योंकि मामले से संबंधित बड़ी अफरातफरी हुई।    इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की कुछ बिल की स्वास्थ्य अधिकारियों के हस्ताक्षर से भुगतान होते ही पुनः घोटाला को हवा दी गई। एक तय रणनीति के तहत बाहरी अधिकारी ने बाहरी अधिकारी को उक्त मामले के संदर्भ में पुलिस में शिकायत करने का निर्देश दिया।

 इस दौरान लेखा व वित्त विभाग प्रमुख विजय कोल्हे की गिरफ्तारी हुई,इनकी मोबाइल में उक्त नगरसेविका के साथ हुए वार्तालाप का उल्लेख होने की जानकारी मिली है। कोल्हे से डील करने वाली उक्त नगरसेविका मनपा और सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं, इनके सभी पक्ष के नेताओं से करीबी संबंध है,ये किसी भी नेता के पास काफी देर तक टिकी नहीं, इनकी राजनैतिक महत्वकांक्षा काफी ऊंची है।

इन्होंने हाल ही में राज्य की एक बड़ी पार्टी में प्रवेश कर विधायिका बनाने हेतु सक्रिय है,लेकिन मोबाइल में इनका वार्तालाप इनके राह में संकट बन गया है।  उल्लेखनीय यह है कि उक्त घोटाले में डॉक्टर चिलकर को निर्दोष दर्शाकर मनापायुक्त खुद के कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठवा रहे हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

शेती पूरक जोडधंदाच ग्रामीण अर्थव्यवस्था बळकट करेल- ना. सुनील केदार

Mon Jan 24 , 2022
नागपूर : अन्नधान्य, दूध व कुकुटपालन गोटफार्मिंग अशा शेती पूरक व्यवसायांची माणसाला कायम गरज भासणार आहे. माणसाला जगण्यासाठी लागणाऱ्या अनेक गोष्टींची निर्मिती शेतकऱ्यांच्या हातात आहे. त्यामुळे शेतीवर आधारित जोडधंधाच ग्रामीण भागातील अर्थव्यवस्थेला भरारी देणार असल्याचे राज्याचे पशुसंवर्धन, दुग्धव्यवसाय विकास,क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार यांनी सांगितले. नागपूर जिल्हा परिषदेच्या वतीने जिल्हा वार्षिक योजना२०२०-२१ अंतर्गत सर्वसाधारण व आदिवासी लाभार्थी करिता […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!