नागपुर – म्युझिसिएशन्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से शनिवार (ता. 20) को दोपहर 3.30 बजे रेशमबाग के कवि सुरेश भट हॉल में ‘गीत गाता चल’ इस संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। संगीत कार्यक्रम में मराठी और पुराने हिंदी अजरम गीतों के दमदार पेशकश से सभी रसिक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर. विमला की प्रमुख उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संगीत आयोजन मंगेश पटले ने किया था। वहीं कविवर्य सुरेश भट हॉल में आयोजित गीत गाता चल कार्यक्रम में गायकों ने सुमधुर लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। जिसमे विशेष अतिथि गायकों में यशश्री भावे, सुषमा सुरकर और गायक अजय व्यास, विनोद अवझे , ईशांत पोटवार, नितिन उमरेडकर, राजेंद्र उबाले,सतीश तिवारी , आभा बोरकर आशीष थुल आदि शामिल थे।
तुम आशा विश्वास हमारे… सुषमा सुरकर समेत अन्य कलाकारों ने इस गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद अजय व्यास ने गीत गाता चल, विनोद अवजे ने सोचेंगे तुम्हें प्यार, राजू उबाले और आभा वाघमारे ने चंद्र आहे साक्षिला यह गीत गाकर दर्शकों को बांधे रखा।
उसके बाद सतीश तिवारी ने बेकरार करके यु न जाइये, कभी-कभी मेरे दिल में, आशीष थुल ने ये जमी गा रही है, बड़े अच्छे लगते है, इशांत पोटवार ने बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा, गलबी आखे जो तेरी देखी, आभा वाघमारे ने अधीर मन झाले, यशश्री भावे ने लम्बी जुदाई, सतीश तिवारी ने कभी कभी मेरे दिल में, नितिन उमरेडकर ने लगी आज सावन की, राजू उबाले ने तेरी आंखों के सिवा दुनिया में, सुषमा सुरकर ने कोई नहीं है… इन सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने सभी गीतों पर तालियों की बरसात की।
इसके अलावा, यशश्री भावे और नितिन उमरेडकर ने क्या खूब लगती है, यशश्री भावे और संजय व्यास ने नाम गुम जायेगा, सुषमा सुरकर और विनोद अवझे ने पायलिया हो हो हो, यशश्री भावे और ईशांत पोटवार ने बेखुदी में सनम, सुषमा सुरकर और विनोद अवझे ने नजर के सामने, सुषमा सुरकर और अजय व्यास ने दिल ढूंढ़ता है, नितिन उमरेडकर और आभा वाघमारे ने ए मेरे हमसफर, राजू उबाले और यशश्री भावे ने निशान माला जमला ना, सतीश तिवारी और यशश्री भावे ने तुम्हे याद होगा, सुषमा सुरकर और विनोद अवझे ने कही न जा आज कही मत जा… ऐसे से एक सुपरहिट और खूबसूरत युगल गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कई गानों के बोल सुनकर झूमने लगे और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम का निवेदन प्रसिद्ध निवेदिका श्वेता शेलगांवकर ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी कार्यालय राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहयोग किया।
दिनेश दमाहे
9370868686