शिक्षा के बिना समाज और देश का विकास नहीं हो सकता – डॉ. नितिन गडकरी

अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था का राष्ट्रीय महाधिवेशन

नागपुर :- शिक्षा के बिना समाज और देश का विकास नहीं हो सकता यह विचार विशेष अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री डॉ. नितिन गडकरी ने शनिवार को अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था (भारत) द्वारा आयोजित सैतवाल जैन समाज के राष्ट्रीय महाधिवेशन में व्यक्त किए.

डॉ. गडकरी ने सैतवाल जैन समाज के कार्यों की सराहना करते हुए कहा शिक्षा ऐसा शस्त्र हैं जिससे समाज और देश का विकास किया जा सकता हैं. संस्था द्वारा शिक्षावृत्ति दी जा रही हैं यह सराहनीय कदम हैं. जिससे सैतवाल जैन समाज के युवा जो की आर्थिकदृष्टया से शिक्षा के लिए वंचित रहते हैं. निश्चित रूप से इस योजना से भविष्य में लाभ होगा और वे सबल पर आत्म निर्भर हो सकते हैं. देश आज तेज गति से बढ़ती अर्थ व्यवस्था की और बढ़ रहा हैं. विदेश में भी काफी भारतीय उच्च पद पर कार्यान्वित हैं. व्यवसाय में भी आर्थिक दृष्टि से मजबूत हैं जो की शिक्षा के माध्यम से हुआ हैं. अलग भाषा अलग देश फिर भी हमारा भारत देश एक हैं. धार्मिक स्थलों पर भारतवासी पहुंच सके इसके लिए बौद्ध सर्किट योजना तैयार की हैं. उसी तरह जैन समाज अपने धार्मिक स्थलों से जुड़ सके जैन सर्किट पर कार्य शुरू हैं उसी तरह हम बद्रीनाथ केदारनाथ के साथ अन्य धार्मिक स्थलों से भारतवासी जुड़ सके ऐसी योजना पर कार्य शुरू हैं.

अधिवेशन के प्रारंभ में ध्वजारोहण गुलाबराव फरसोले ने किया. दीप नृत्य वैशाली नखाते और उनके सहयोगियों ने प्रस्तुत किया. हमारी पाठशाला, अरिहंत पब्लिक स्कूल के छात्रों ने समूह गीत प्रस्तुत किया. मंगलाचरण ऋषभ आगरकर ने प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे ने की. उदघाटन वडोदरा के उद्योगपति अजीत जैन ने किया. मंच पर स्वागताध्यक्ष हरीश श्रावणे, देश के रक्षा मंत्रालय आईएएस सन्मति कुरकुटे, सुनील सिंगतकर, सुरेश कहाते, सुभाष कुकेकर, अधिवेशन आयोजन समिती के अध्यक्ष नितिन नखाते, राजेंद्र नखाते, श्रीकांत तुपकर, श्रीकांत धोपाडे, नारायणराव पलसापुरे, चंद्रकांत वेखंडे, दिलीप शिवनकर, अनंतकुमार चानेकर, विवेक भागवतकर, रमेश तुपकर, प्रमोद जैन, दिलीप चौधरी, जगदीश गिल्लरकर, सुनील फरसुले, दिलीप राखे उपस्थित थे. प्रास्ताविक अधिवेशन आयोजन समिति के अध्यक्ष नितिन नखाते ने किया. स्वागत भाषण हरीश श्रावणे ने दिया. राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद वालचाले ने संस्था के कार्यों की जानकारी दी. अजीत जैन, सुभाष कुकेकर, सन्मति कुरकुटे, चंद्रकांत वेखंडे ने मार्गदर्शन किया. सैतवाल स्वाभिमान गीत का लोकार्पण रमेश तुपकर ने किया जिसके गीतकार डॉ. रवींद्र भुसारी और संगीतकार पं. अरविंद मुखेड़कर मुंबई हैं. संकल्प २३ स्मारिका का विमोचन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिलीप राखे, दीपाली राखे और उपस्थित अतिथियों के हस्ते हुआ. समारोह का संचालन मनोज बंड, वैशाली नितिन नखाते किया. केंद्रीय मंत्री डॉ. नितिन गडकरी का शाल, श्रीफल, मोमेंटो, मोतियों की माला, मानपत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. इसके पूर्व श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल महावीरनगर से धर्म ध्वजयात्रा निकल कर जगनाडे चौक, महावीर उद्यान होते हुए रेशीमबाग स्थित होते हुए कविवर्य सुरेश भट सभागृह पहुंची. धर्म ध्वजयात्रा के संयोजक मनोज बंड थे.

अधिवेशन के लिए श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर संस्था, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल, श्री दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल), महावीर यूथ क्लब, जैन सहायता ट्रस्ट, अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच नागपुर, श्री महावीर गृहनिर्माण सहकारी संस्था, चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर बाहुबलीनगर, आदिनाथ दिगंबर चैत्यालय सेवा मंडल अंबानगर का सहयोग प्राप्त हुआ.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महादुला के श्रीवास नगर मे नि:शुल्क नेत्र जांच शिबीर को अच्छा- खासा प्रतिसाद 

Sun Apr 16 , 2023
कोराडी :- विश्ववंदनीय डा बाबासाहब आंबेडकर की 132 वें जन्मोत्सव उपलक्ष्य मे महादुला के श्रीवास नगर के गोडबोले चौंक पर स्थित क्रांतिवीर श्यामलाल बाबू श्रीवास बहुउद्देशीय संस्था के तत्वावधान में नेत्र रोग निदान (जांच) शिबीर का आयोजन किया गया। शिबीर का उद्घाटन जगदंबा लोक सेवा प्रतिष्ठान की अध्यक्षा ज्योति चंद्रशेखर बावनकुले के करकमलों द्धारा सम्पन्न हुआ। प्रमुख अतिथि बतौर भाजपा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com