श्री गुरु तेगबहादर शहीदी दिवस 8 दिसंबर को विविध धार्मिक कार्यकर्म

नागपुर-  जरीपटका स्थित श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा 8 दिसंबर 2021 बुधवार को,श्री गुरु तेगबहादरजी का 346 वां शहीदी दिवस विविध धार्मिक कार्यक्रमों सहित श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आरंभ दोपहर 2 बजे पांच श्री जपुजी साहिब व श्री सुखमनी साहिब के सामुहिक पाठ के साथ होगा। तत्पश्चात विभिन्न रागियों  द्वारा शब्द कीर्तन, प्रवचन व संयोजक अधि. माधवदास ममतानी श्री गुरु तेगबहादरजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम का समापन आरती, ग्यारह गुरुओं व दसम ग्रंथ में वर्णित आदि शक्ति भवानी माता की स्तुति, अरदास व प्रसाद वितरण के साथ होगा। कार्यक्रम के आरंभ से अंत तक मसालेदार चने का प्रसाद उपस्थित श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।
अधि. माधवदास ममतानी ने बताया कि धर्म की रक्षा हेतु श्री गुरु तेगबहादरजी ने माह मघर (मार्गशीष) सुदी 5 संवत 1732 दोपहर करीब 1 बजे शहीदी दी। जिसकी समगणित अंग्रेजी तारीख इस वर्ष बुधवार 8 दिसंबर 2021 है। अतः उन्होंने श्रद्धालुओं से कोविड नियमों का पालन कर गुरु महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद लेने की अपील की है। मंडल द्वारा शहीदी दिवस आयोजित करने का यह 52 वां वर्ष है।

दिनेश दमाहे
9370868686
dineshdamahe86@gmail.com

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

रवींद्र भोयर ने चंद्रशेखर बावनकुले के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत

Mon Dec 6 , 2021
नागपूर – विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र भोयर ने बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. आयोग को भेजे पत्र में डॉ. भोयर ने बावनकुले पर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया है. भाजपा ने पार्षदों को परिजनों के साथ दौरे पर भेजा है। इससे डॉ. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com