“श्री” अग्रवाल समाज द्वारा 21 दिसंबर को महालक्ष्मी कृतज्ञता ज्ञापन महायज्ञ

श्री अग्रसेन मंडल का भव्य आयोजन

नागपुर – अग्रवाल समाज के पितामह महाराजा अग्रसेन जी एवं महारानी माधवी ने आज से पांच हजार वर्ष पूर्व अपने विशाल अग्रोहा राज्य की प्रजा को प्राकृतिक संकटों से मुक्ति प्रदान कराने तथा सदा जनकल्याण वह खुशहाली की अनुकम्पा पाने की प्रार्थना के साथ देवी महालक्ष्मी जी की कठोर तपस्या आराधना की थी. अग्रसेन माधवी की प्रजा वत्सल प्रार्थना तपस्या से प्रसन्न होकर देवी महालक्ष्मी ने अग्रोहा राज्य को संकटों से मुक्ति तो प्रदान की ही, साथ ही वरदान दिया कि अग्रोहा की प्रजा अब सदा खुशहाली की ओर अग्रसर होगी. भविष्य में अग्रोहा की प्रजा एवं आपके वंशजों द्वारा धर्म पूर्वक जीवन यापन करने पर सब आपके वंशज कहलायेंगे और सुख समृद्धि खुशहाली से परिपूर्ण रहेंगे. महालक्ष्मी जी का यह आशीर्वाद अग्रवाल समाज में आज भी फलिभूत है. अतः इस आशीर्वाद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने तथा इसे निरंतर बनाये रखने की प्रार्थना के लिए हर वर्ष मंगसीर सुदी पूर्णिमा को अग्रोहा (हरियाणा) सहित पूरे देश में महालक्ष्मी वरदान दिवस आयोजित किया जाता है. इस परंपरा की शुरुआत 1968 से नागपुर में ही स्व.हरिकिसनजी अग्रवाल ने की थी. इसी क्रम में श्री अग्रसेन मंडल द्वारा आगामी 21 दिसंबर को रविनगर स्थित भवन में महालक्ष्मी कृतज्ञता ज्ञापन एवं मनोकामना पूर्ति महायज्ञ का एकदिवसीय भव्य दिव्य आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के संयोजक एवं अग्रसेन मंडल के उपाध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल ने बताया कि अठारह कुंडीय महायज्ञ में 18 अग्रदमपत्ति यजमान संपूर्ण समाज की ओर से महालक्ष्मी जी का आह्वान करते हुए महायज्ञ महापूजा करेंगे. महालक्ष्मी जी, महाराजा अग्रसेन जी महारानी माधवी जी के भव्य मंदिर की आकर्षक झांकी बनाई जा रही है. महालक्ष्मी जी को छप्पन भोग प्रसाद अर्पित होगा. अत्यंत श्रद्धा के साथ महायज्ञ का समापन सामूहिक महाआरती तथा प्रसाद भोज के साथ होगा. वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूरा आयोजन होगा. सुनील अग्रवाल (एम के), अभय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, चंदादेवी अग्रवाल, सीमादेवी अग्रवाल सहसंयोजक बनाये गये हैं. अग्र पुरोहित श्याम जी महाराज की टीम महायज्ञ को संपूर्ण विधि-विधान से संपन्न करायेगी. संयोजक संदीप अग्रवाल ने बताया है कि महायज्ञ की सभी तैयारियां जारी हैं. यजमान बनने तथा अन्य सहयोग के इच्छुक अग्रजन मोबाइल नंबर 9423100634 संदीप अग्रवाल, 9422104610 दुर्गाप्रसाद अग्रवाल या अन्य सहसंयोजक से शीघ्र संपर्क करें.
वरदान दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रसेन मंडल अध्यक्ष उर्मिला देवी अग्रवाल, मंत्री रामानंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल सहित एड. जगदीश अग्रवाल, कैलाश जोगानी, शरद जाजोदिया, आनंद मेहाडिया, संजय पचेरीवाला, गिरधारी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मनीष मेहाडिया, पवन भालोटिया, उमेश अग्रवाल, कैलाश लिलडिया, प्रहलाद अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, आशीष कानोड़िया, प्रमोद आर अग्रवाल, रितेश रघुनंदन, पवन मेहाडिया, दिप्ती अग्रवाल, सविता अग्रवाल, उषा जैन, संतोष अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल आदि कार्यरत हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

डाक अदालत

Wed Dec 15 , 2021
नागपूर – वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर कार्यालय नागपूर शहर मंडल नागपूर 440001 में दिनांक 24.12.2021  को  १६.०० बजे मंडल स्तरीय डाक अदालत का आयोजन किया जायेगा।  इस डाक अदालत में डाक सेवा से संबधित ऐसी शिकायतों पर विचार किया जायेगा जिसका निपटारा छह सप्ताह के अंदर न किया गया हो।      ऐसे शिकायतकर्ता जिनकी मेल/स्पीड पोस्ट डाक वस्तुओं / काउंटर सेवा / […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!