सेन्ट्रल एवेन्यू ,कामठी मार्ग पर ख़ुशी का माहौल छाया रहा, मेट्रो ट्रेनों का विविध संगठनों द्वारा स्वागत

नागपुर :- महामेट्रो की नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के सेन्ट्रल एवेन्यू और कामठी मार्ग पर मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ रविवार को प्रधानमंत्री के हस्ते संपन्नहुआ। खापरी मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाते ही नई नवेली की तरह सजी संवरी मेट्रो ट्रेन सेन्ट्रल एवेन्यू के प्रजापतिनगर मेट्रो स्टेशन से अतिथियों को लेकर गंतव्य स्थान सीताबर्डी इंटरचेंज के लिए ट्रेन रवाना हुई। प्रजापतिनगर , वैष्णोदेवी चौक , आंबेडकर चौक , टेलीफ़ोन एक्सचेंज चौक , चितारओली , अग्रेसन चौक तथा दोसर वैश्य चौक से अतिथि यात्री सफर के लिए ट्रेन सवार हुए। मेट्रो लाइन के दोनों ओर की इमारतों की छत से निवालियों ने पुष्पवर्षा कर ट्रेन का स्वागत किया। इसी तरह खापरी से रवाना हुई ट्रेन ने ऑटोमोटिव चौक तक पहला सफर किया। इस ट्रेन में गड्डीगोदाम , कड़बी चौक , नारी स्टेशन के अतिथि यात्री सवार हुए। ट्रेन के आगमन के दौरान करतल ध्वनि से स्वागत किया।  दोनों मार्ग पर ख़ुशी का माहौल 

सेन्ट्रल एवेन्यू और कामठी मार्ग पर मेट्रो सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र के नागरिकों में बेहद ख़ुशी का माहौल देखा गया। चितारओली चौक पर मारबत उत्सव कमेटी की ओर से मारबत पिलरों की पुष्पसज्जा की गई थी। कमेटी के पदाधिकारियों ने प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का स्वागत किया। अग्रेसन चौक पर नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स लिमिटेड , अग्रवाल समाज , दोसर वैश्य समाज , आंबेडकर चौक मित्र मंडल , जगत पब्लिक स्कूल सहकार मंच , पुलक मंच परिवार , समर्पण सेवा समिति , प्रयास ग्रीन सिटी , लायन्स क्लब , पूर्व वर्धमान नगर संस्कृति क्रीड़ा मंडल, पुरवा फाउंडेशन , क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान , स्वामीनाराण स्कूल , स्वराज पब्लिक स्कूल , वैष्णोदेवी चौक मित्र मंडल , बजरिया नागरिक मंडल , माँ भवानी चेरिटेबल हॉस्पिटल तथा ऑटोमोटिव मार्ग पर गड्डीगोदाम व्यापारी संगठन , गोलबाज़ार व्यापारी संगठन , शीतला माता मंदिर क्रीड़ा मंडल आदि संगठनों की ओर से स्वागत कर अभिनंदन किया। महामेट्रो की ओर से दोनों मार्ग के स्टेशनों पर टीवी स्क्रीन लगाए गए थे। अतिथि नागरिकों ने स्टेशन पर ही जीरो माइल और खापरी स्टेशन पर प्रधानमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए बटन दबाते ही अपने क्षेत्र की मेट्रो में पहला सफर करने की ख़ुशी लेकर अतिथि नागरिक प्लेटफॉर्म के लिए रवाना हो गए।   

पहली टिकट की बेहद ख़ुशी…

प्रजापतिनगर स्टेशन से यात्री सेवा की पहली ट्रेन में यात्रा करने का मुझे बेहद आनंद है। मैंने लोकमान्यनगर तक की यात्रा के लिए पहली टिकट खरीदी है। आज मुझे इस बात का गर्व है , कि मै यात्री सेवा शुरु हो रही पहली ट्रेन में पहली टिकट लेकर यात्रा कर रहा हूं। त्रिमूर्तिनगर निवासी प्रथम यात्री मनोज यावलकर का मेट्रो परिवार की ओर से पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। 

मेरा संकल्प हुआ पूरा

यादवनगर निवासी कामिनी सिंग ने ऑटोमोटिव स्टेशन से पहली ट्रेन में यात्रा के लिए पहली टिकट खरीदी। कामिनी ने कहा कि मैंने संकल्प लिया था , कि जिस दिन ऑटोमोटिव से पहली मेट्रो ट्रेन चलेगी मै पहली टिकट लूंगी और मेट्रो सवारी की पहली यात्री बनूंगी। आज मेरा संकल्प पूरा होने की मुझे बेहद ख़ुशी है। उन्होंने कहा कि मेट्रो में सफर महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वेकोलि खाजगी सुरक्षा कर्मचाऱ्यास देशी माऊजर ने गोळी मारणारे दोन आरोपी अटक..

Mon Dec 12 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी (दि.१५) डिसेंबर पर्यंत आरोपीचा पीसीआर, जख्मी सुरक्षा कर्मचारी मुत्युशी झुंज देत आहे.   कन्हान : – पोलीस स्टेशन अंतर्गत वेकोलि इंदर खुली खदान नं.६ येथील मँनेजर रूमच्या मागे कोल डेपो व वजन काटया जवळ मिलींद खोब्रागड़े यांचा सह दोन सुरक्षा कर्मचारी पेट्रोलिंग करीत असतांना आरोपी समीर सिद्धिकी, राहुल जेकब हे दुचाकी वाहनाने प्रति बंधीत क्षेत्रात आल्याने मिलींद […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com