– रेशिमबाग में शिव पुराण जारी
नागपुर :-शिव सगुण-निर्गुण, दिव्य और निर्विकार परब्रह्म परमात्मा हैं. भगवान शिव सदैव लोकोपकारी और हितकारी हैं। उक्त आशय के उद्गार कथा वाचक योगेश कृष्ण महाराज ने विद्या नगरी, रेशिमबाग के महात्मा फुले सांस्कृतिक सभागृह में आयोजित शिव महापुराण के दौरान कहे। शिव पुराण का आयोजन 25 सितंबर तक दोपहर 2 से 5 बजे तक किया गया है। कथा के मुख्य यजमान रमेश राऊत, जयश्री राऊत हैं।
कथाकार महाराज ने आगे कहा कि शिव पुराण में ‘ॐ’ के जप के महत्व को वर्णित किया गया है, इसे शिव का एकाक्षरी मंत्र भी कहा जाता है। जो भी व्यक्ति ‘ॐ’ का जप करता है उसे कई चिंताओं से मुक्ति मिलती है। इस जप को करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति की वाणी में तेज आता है। ‘ॐ’ का जप करने से कई रोगों से भी मुक्ति प्राप्त होती है। इसके अलावा शिव पुराण में यह उल्लेख भी मिलता है कि, ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का प्रतिपादन भी स्वयं भगवान शिव ने भक्तों की भलाई के लिये किया था। यह मंत्र बहुत सूक्ष्म है लेकिन इसका जाप करने से बड़े से बड़ी मुश्किलें भी दूर हो जाती हैं। सभी से बड़ी संख्या में शिव पुराण श्रवण का निवेदन आयोजकों ने किया है।