विज्ञान दिन को मिला भारी प्रतिसाद.

संदीप कांबळे,विशेष प्रतिनिधी 

कामठी ता प्र 2 :- विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रथम शिक्षा संस्था तथा नागपुर महानगरपालिका उत्तर नागपुर पीली नदी की स्कूलों ने मिलकर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कि आरसीया, टीपू सुल्तान चौक साईं कृपा मंगल कार्यालय के सामने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया इसमें लगभग 150 बच्चों ने हिस्सा लिया और विज्ञान के 25 प्रोजेक्ट्स रखे, जिसको अभिभावकों ने देखा, लोगों से बातचीत में प्रथम संस्था की शहर कोऑर्डिनेटर आयशा खान ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं गरीब बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के संस्था के कार्यों को सामने रखा, इसी अवसर पर बेहतर शिक्षा स्वास्थ और रोजगार के संकल्प पर शहर में जनसंपर्क कर रहे.

डॉ शकील अहमद जहांगीर, ने बच्चों के प्रोजेक्ट देखें और उनसे बातचीत की और इस दौर में विज्ञान की अहमियत को समझाया और प्रथम संस्था और महानगरपालिका द्वारा संविधानिक मूल जिम्मेदारी निभाने के लिए के शिक्षिकाओं और प्रथम संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा और उसमें अपने योगदान का भरोसा दिया, अबरार खान ने भी, प्रथम संस्था के जिम्मेदारों शिक्षिकाओं और बच्चों से बातचीत की, प्रथम संस्था की ब्लॉक हेड ट्रेनर पूर्णिमा धवाले तथा वनिता सोनवाणे ,अनोमा लोखंडे ,अलका जांभोरे ने इसमें अहम भूमिका निभाई, गरीब नवाज स्कूल नंबर 1 गरीब नवाज स्कूल नंबर 2 शहीद अब्दुल हमीद स्कूल यशोधरा स्कूल, की शिक्षिकाओं में, हेड मिस्ट्रेस शगुफ्ता अंजुम ,फहमीदा बेगम, महजबीन तबस्सुम, रुखसाना अफसर ,अनीस बानो ,सारा सदफ ,गंगोत्री और रेखा ने बच्चों के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया साथ ही सभी स्कूलों के बच्चों ने इस विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए..

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

नागपूरचे प्रकाश सिंघी घेऊन आले ‘सातारचा सलमान’ 

Thu Mar 2 , 2023
– चित्रपटातील ‘तुफान’ गाणे प्रदर्शित  नागपुर – प्रकाश सिंघी, टेक्सास स्टुडिओज निर्मित ‘सातारचा सलमान’ हा चित्रपट आता प्रदर्शनाच्या वाटेवर आहे. हेमंत ढोमे दिग्दर्शित या चित्रपटाची खासियत म्हणजे अमराठी असलेल्या नागपूरच्या प्रकाश सिंघी यांनी या चित्रपटाची निर्मिती केली आहे. त्यांचा हा पहिलाच मराठी चित्रपट आहे. दरम्यान, ‘सातारचा सलमान’ चित्रपटातील ‘तुफान’ हे प्रेरणादायी गाणे प्रदर्शित झाले असून स्वप्नांचा ध्यास घेणाऱ्या या गाण्याला […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com