नागपुर :- जी एस टी काउंसिल की आज मीटिंग हुई ,दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि आज काउंसिल की मीटिंग में खाद्यानों जिसमे दालों के छिलके और खंडा पर जो 5% जी एस टी लगती थी आज उसको घटाकर शून्य कर दी है जिसका अभिनंदन कर मोटवानी ने बताया पशुओं के इन खाद्यानो को इससे राहत होंगी, दालों का छिलका, खंडा, पावडर जानवरों की भोजन सामग्री है, मोटवानी ने वितमंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि आम जनता को राहत देने के लिए ब्रांडेड खाद्यानों पर जो 5,% जी एस टी को भी घटाकर शून्य करें जिससे दालों के दाम घटेंगे और देश की जनता लाभान्वित होंगी, वर्तमान में ब्रांडेड खाद्यानो पर जी एस टी से सभी ब्रांडेड दालें, गेंहू ,चावल और खाद्यान प्रतिकिलो 5 से 10 रुपए मंहगा हो जाता है , मोटवानी ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री को ट्वीट कर उपरोक्त मांग की है कि जिस तरह पशुखाद्यों पर जी एस टी शून्य की है उसी तरह आम जनता को भी राहत देकर ब्रांडेड खाद्यानो पर 5% जी एस टी शून्य करें
प्रताप मोटवानी
सचिव दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन