शक्तिधाम मंदिर में राम जानकी विवाह 18 को

– 16 से होंगे विविध आयोजन

– सर संघ चालक का होगा उद्धबोधन

नागपुर :-सिया रघुवीर सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में राम जानकी विवाह उत्सव वर्ष 18 का आयोजन शक्ति धाम राम मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। इसकी संपूर्ण तैयारियां अंतिम दौर में हैं। आयोजन में 16 दिसंबर को गणेश पूजन के पश्चात भव्य सुंदरकांड पाठ श्री मदन दुबे व सहयोगी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें नागपुर महानगर के सभी रामायण मंडलों को शिरकत करने का आह्वान किया गया है।आरती के पूर्वसंध्या पर भागवताचार्य पंडित नंदकिशोर पांडे द्वारा आशीर्वचन होगा। पश्चात प्रसाद वितरण होगा। शाम को 6:00 बजे से भारत माता पूजन लालगंज भाग संचालक अविनाश आवले द्वारा किया जाएगा। उसके पश्चात सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धी अपनी प्रस्तुति देंगे। 17 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से युवाओं के लिए वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया है। जिसमें भारत का भविष्य, सनातन संस्कृति और वैदिक परंपरा, सनातन और विज्ञान का संबंध, नागरिक कर्तव्य आदि विषय ऊपर चर्चा होगी और उसके पश्चात पुरस्कार वितरण प्रांत सह संघ चालक श्रीधरराव गाडगे और महानगर संघ चालक राजेश लोया द्वारा पुरस्कार वितरण होगा। विशेष रूप से नागपुर महानगर संपर्क प्रमुख श्री विनय चांगदे कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सतीश व मनीष व्यास, श्रीमती नीतू नायक निर्णायक होंगे। 18 दिसंबर को भगवान की दिव्य बारात घोड़े बग्गी झांकियों के साथ भव्य रूप से 12:30 बजे शक्ति धाम राम मंदिर से निकलेगी और जगह-जगह भगवान के रथ का पूजन और बारातियों का स्वागत किया जाएगा। भव्य बारात दोपहर 3 बजे के करीब शक्तिधाम राममंदिर पहुंचेंगी। पश्चात 3:30 से भावर पाद प्रक्षालन कन्यादान आदि कार्यक्रम पूर्ण होंगे।

शाम को गोधनी बेला से कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसमें अयोध्या पक्ष के यजमान रमाकांत अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल तथा जनकपुरी यजमान विनोद केसरवानी व आरती केसरवानी परिवार होंगे।

इस आयोजन में मुख्यतः सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा वीडियो के माध्यम से आशीर्वचन संबोधन होगा। सफलतार्थ सिया रघुवीर सेवा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता का उत्साह के साथ प्रयासरत हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सकल जैन समाज की प्रतिभाएं आएंगी मंच पर, स्पर्धात्मक सांस्कृतिक समारोह 'छलांग 23' 17 को

Fri Dec 15 , 2023
नागपुर :- विचक्षण जैन विद्यापीठ और श्री अजीतनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सकल जैन समाज की प्रतिभाओं को मंच देने हेतु स्पर्धात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘छलांग 23’ का आयोजन रविवार, 17 दिसंबर को छतरपुर फार्म्स, भंडारा रोड में सुबह 8 बजे से किया गया है. यह संपूर्ण कार्यक्रम उपाध्याय प्रवर युवा मनीषी गुरुदेव मनीषसागर म.सा. के सानिध्य […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com