पुलक मंच परिवार ने किया सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान

नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड, नागपुर द्वारा जैन समाज में समाजोन्नती का कार्य करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान रविवार को पुलक मंच परिवार के महावीरनगर स्थित कार्यालय में किया गया. समारोह में स्वास्थ के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य, तत्काल मदद के तैयार रहना, कोई मरीज इलाज के बिना ना रहे इस हेतु संकल्परत सर्व मानव सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कोटेचा, गत अनेक सालों से पुलक मंच परिवार को निस्वार्थ सेवा देने हेतु शरद मचाले, क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन में पुलक मंच परिवार को सहयोग करने पर विजय जव्हेरी, समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान और सेवा करने पर सनत जैन वर्धावाले का सम्मान किया गया. पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी, अविनाश शहाकार, मनोज गिल्लरकर, श्री दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल) के अध्यक्ष विनय सावलकर, कुलभूषण डहाले, राजेश जैन, सुरेश महात्मे ने शाल, श्रीफल, मोतियों की माला, गुरुदेव द्वारा लिखित किताब देकर सभी सम्मान किया. इस अवसरपर सुभाष कोटेचा ने संबोधन में कहा समाज में या आपके जान पहचान में कोई भी गरीब मरीज हो जिसे इलाज की आवश्यकता हैं उसका पूरा इलाज निशुल्क करने का हम प्रयास कर रहे हैं. स्वास्थ के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाएं हैं जिसकी हमें जानकारी नहीं होने से उसका लाभ हम नहीं ले पाते. शरद मचाले, सनत जैन ने अपने विचार प्रकट किए. राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने पुलक मंच परिवार के कार्यों की जानकारी दी. शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी ने अतिथियों का परिचय देकर अपने विचार व्यक्त किए. सभी सम्मानित अतिथियों को उनके कार्य के लिए भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव ने मुंबई से विशेष आशीर्वाद प्रेषित किया. समारोह का संचालन शाखा के महामंत्री रमेश उदेपुरकर ने, आभार राजेश जैन ने माना.

इस पारिवारिक समारोह में जितेंद्र गडेकर, शशिकांत बानाईत, अनंतराव शिवनकर, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, नितिन रोहणे, विजय कापसे, शुभांगी लांबाडे, प्रतिभा नखाते, प्रिया बंड, सुनंदा मचाले, मनीषा नखाते, विभा भागवतकर, मनीषा रोहणे, शीला भांगे, धनश्री कापसे, योगिता जैन आदि उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Training to Armed Forces medical and nursing officers on management of Chemical, Biological, Radiological and Nuclear (CBRN) exigencies   

Wed Feb 8 , 2023
Medical Branch of Headquarters Integrated Defence Staff begins workshop for 60 medical and nursing officers of Army, Navy, Air Force and NDRF New Delhi :-The Medical Branch of Headquarters Integrated Defence Staff is conducting 11th Workshop on medical management of Chemical, Biological, Radiological and Nuclear (CBRN) exigencies for medical and nursing officers of the Armed Forces Medical Services (AFMS) and […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com