– श्री रामदेव बाबा सेवक संघ की 111 फुट ध्वजा रूणिचा धाम होगी रवाना
नागपूर :- श्री रामदेव बाबा सेवक संघ की ओर से 111 फुट की दिव्य ध्वजा यात्रा भादवा सुदी दूज 5 सितंबर को निकाली जाएगी। इसके लिए 111 फुट की ध्वजा बनकर तैयार हो गई है। परीक्षण के बाद ध्वजा सर्वप्रथम द्वारकाधीश अवतारी भगवान रामदेवजी के परम धाम समाधी स्थल रूणिचा धाम राजस्थान पूजा अर्चना के लिए नागपुर से 9 अगस्त को एक दर्जन से अधिक भक्त लेकर रवाना होंगे। इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। यात्रा का यह 11वां वर्ष है।
यात्रा की तैयारी सभा का आयोजन यात्रा प्रारंभ स्थल श्री रामदेव बाबा हनुमान मंदिर, देशपांडे लेआउट में किया गया। सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।श्री रामदेव बाबा सेवक संघ ने 9 अगस्त को ध्वजा प्रस्थान के समय रेलवेस्टेशन पर पहुँचने का निवेदन भक्तों से किया। इस अवसर पर सुरेश सोलंकी, गिरीष मूंदड़ा, अश्विनी शर्मा, मोहनलाल शर्मा, प्रदीप सोलंकी, विट्ठल व्यास, पैलेश जोशी, जस्सू चौधरी, जीतेंद्र स्वामी, जीवनराम चौधरी, मांगीलाल शर्मा, कानाराम चौधरी, मनोज जोशी, वनराज देवासी, सतीश पुरोहित, बागाराम देवासी, हरीश देवासी, महेश देवासी सहित अनेक भक्त उपस्थित थे।