ध्वजा यात्रा की तैयारियां आरम्भ

– श्री रामदेव बाबा सेवक संघ की 111 फुट ध्वजा रूणिचा धाम होगी रवाना

 नागपूर :- श्री रामदेव बाबा सेवक संघ की ओर से 111 फुट की दिव्य ध्वजा यात्रा भादवा सुदी दूज 5 सितंबर को निकाली जाएगी। इसके लिए 111 फुट की ध्वजा बनकर तैयार हो गई है। परीक्षण के बाद ध्वजा सर्वप्रथम द्वारकाधीश अवतारी भगवान रामदेवजी के परम धाम समाधी स्थल रूणिचा धाम राजस्थान पूजा अर्चना के लिए नागपुर से 9 अगस्त को एक दर्जन से अधिक भक्त लेकर रवाना होंगे। इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। यात्रा का यह 11वां वर्ष है।

यात्रा की तैयारी सभा का आयोजन यात्रा प्रारंभ स्थल श्री रामदेव बाबा हनुमान मंदिर, देशपांडे लेआउट में किया गया। सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।श्री रामदेव बाबा सेवक संघ ने 9 अगस्त को ध्वजा प्रस्थान के समय रेलवेस्टेशन पर पहुँचने का निवेदन भक्तों से किया। इस अवसर पर सुरेश सोलंकी, गिरीष मूंदड़ा, अश्विनी शर्मा, मोहनलाल शर्मा, प्रदीप सोलंकी, विट्ठल व्यास, पैलेश जोशी, जस्सू चौधरी, जीतेंद्र स्वामी, जीवनराम चौधरी, मांगीलाल शर्मा, कानाराम चौधरी, मनोज जोशी, वनराज देवासी, सतीश पुरोहित, बागाराम देवासी, हरीश देवासी, महेश देवासी सहित अनेक भक्त उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

घोटाला या धांधली : ऑनलाइन 4089 तो डिमांड भेजी गई 49577 की !   

Mon Jul 29 , 2024
– मनपा प्रशासक और विभाग प्रमुख का जंगलराज में क्षेत्रीय कर्मी सता रहे नियमित करदाता को  नागपुर :- KT नगर के 83 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक जो नियमित सम्पत्तिकर भरते आ रहे है,उन्हें उनके नाम पर पुराना बकाया सह कुल बकाया सम्पत्तिकर 49577 का डिमांड धरमपेठ जोन के स्थानीय कर्मी ने थमाया,जबकि ऑनलाइन जांचने पर उक्त वरिष्ठ नागरिक पर मात्र 4089 […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!