पाराशिवनी :- राज्य के पुलीस पाटिल विविध मांगें विगत कई वर्षो प्रलंबित है । इसे लेकर अनेक बार निवेदन सौंपा गया है , किंतु अब तक सरकार ने गंभीर रूप से विचार नहीं किया । इस वजह से राज्य की , पुलीस पाटिलो की विविध आठ संघटनाओं की संयुक्त ‘ महाराष्ट्र राज्य पोलीस पाटील कृती समिती 2022 ‘ नाम से एक कृती समिती स्थापीत कर सभी पुलीस पाटील संघटन आक्रमक । नागपूर के शीत सत्र पर राज्य के हजारों पुलीस पटेल दस्तक देगे । इस मोर्चे में शामिल होने की अपील राज्यध्यक्ष सर्वश्री पंढरीसेठ पाटील , महादेवराव नागरगोजे , दिपकबाबू पालीवाल , दिलीप ( आबा ) पाटील , प्रविण राक्षे , अंकुश ऊंद्रे , रावसाहेब टेळे , डी . पी . जहागीरदार इन्होंने की है ।
यह मोर्चा बुधवार 21 दिसंबर को नागपूर स्थित चाचा नेहरू बाल उद्यान , शुक्रवारी तालाब , गणेशपेठ , नागपूर से दोपहर 12 बजे निकलेंगा । सभी पुलीस पाटीलों की मांगे मंजूर करने हेतू माऊली मुंडे , संजय कटकमवार , अण्णाजी बरगट प्रमोद माळी , अण्णासाहेब कोळेकर , नंदू हिवसे , पिंटु निंबाळकर , कळमकर , सुर्यकांता निकोसे , सुषमा मुसळे , जयश्री बरहाटे , सुजय सिमा देशमुख , सिमा वरघडे , दिपक गिरी , बेनिराम राऊत , महेश शंकर पाटील , आदि पुलीस पाटीलो में जनजागृती कर प्रयास कर रहे है ।
जिन मांगों को लेकर अधिवेशन में मोर्चा निकालने वाले है , उनमें पुलीस पाटीलों को किमान वेतन प्रदान करने , अधिनियम 1967 में दुरूस्ती को प्राथमिकता देने समेत अन्य विविध मांग रखेंगे । इस मोर्चे में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपिल सर्वश्री राहुल उके , रूपेश सावरकर , केवलराम चाफळे , मनोज महूने , सोपान शेंडें , राजु जोगी , दिलीप भांडारकर , वामनराव वंजारी , गुंडेराव चकोले , रामराव उके , योगेश लांजेवार नारायण कारेमोरे , गजानन लोणारे , विशाल भोयर , छाया वाहाने , सुरेश कोकाटे , श्रावण हटवार , धनराज ढेपे , लहु वाघमारे आदियों ने की है ।