प्रधानमंत्री ने भारत के जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करने पर एक ब्लॉग लिखा “आइए हम भारत की जी20 की अध्यक्षता को संरक्षण, सदभाव और उम्मीद की अध्यक्षता बनाने के लिए एकजुट हों”

दिल्ली :- आज जब भारत जी20 की अध्यक्षता ग्रहण कर रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए एक ब्लॉग लिखा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया:

“जब भारत जी20 की अध्यक्षता ग्रहण कर रहा है, पीएम @narendramodi ने एक विवेकपूर्ण ब्लॉग लिखा है।”

“भारत की जी20 की अध्यक्षता समग्र मानवता के कल्याण की दिशा में काम करेगी।”

“एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य।”

“दुनिया आज जिन सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है, उनका समाधान सिर्फ साथ मिलकर काम करके ही किया जा सकता है।”

“भारत इस सकल विश्व का एक सूक्ष्म जगत है।”

“सामूहिक निर्णय लेने की सबसे पुरानी ज्ञात परंपराओं के साथ, भारत लोकतंत्र के मूलभूत डीएनए में योगदान देता है।”

“नागरिकों के कल्याण के लिए प्रौद्योगिकी का सदुपयोग।”

“हमारी प्राथमिकताएं; हमारी एक धरती को संरक्षित करने, हमारे एक परिवार में सदभाव पैदा करने और हमारे एक भविष्य को आशान्वित करने पर केन्द्रित होंगी।”

“भारत का जी20 का एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई-उन्मुख और निर्णायक होगा।”

“आइए हम भारत की जी20 की अध्यक्षता को संरक्षण, सदभाव और उम्मीद की अध्यक्षता बनाने के लिए एकजुट हों”

प्रधानमंत्री ने @narendramodi से भी विवरण साझा किया और जी20 के देशों के नेताओं से संवाद किया।

उन्होंने ट्वीट किया

“आज, जब भारत ने अपनी जी-20 की अध्यक्षता की शुरुआत की है, मैंने इस संबंध में कुछ विचार लिखे हैं कि हम कैसे आने वाले वर्ष में एक समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई-उन्मुख और निर्णायक एजेंडा के आधार पर वैश्विक भलाई के लिए काम करना चाहते हैं।

मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि अभी और आगे बढ़ने का सबसे अच्छा समय है तथा समग्र मानवता के कल्याण के लिए मानसिकता में एक मूलभूत बदलाव को उत्प्रेरित करना है।

यह हमारी उन आध्यात्मिक परंपराओं से प्रेरणा लेने का समय है जो एकात्मता और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए मिलकर काम करने की हिमायत करती हैं।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आज भारत की जी20 की अध्यक्षता की पारी शुरू - नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

Fri Dec 2 , 2022
नवी दिल्ली :- जी20 की पिछली 17 अध्यक्षताओं के दौरान वृहद आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने, अंतरराष्ट्रीय कराधान को तर्कसंगत बनाने और विभिन्न देशों के सिर से कर्ज के बोझ को कम करने समेत कई महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए। हम इन उपलब्धियों से लाभान्वित होंगे तथा यहां से और आगे की ओर बढ़ेंगे। अब, जबकि भारत ने इस महत्वपूर्ण पद को ग्रहण किया है, मैं अपने आपसे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!