PM मोदी 36 नई लोकल ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 18 फरवरी को मध्य रेलवे पर 36 नई लोकल ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे और ठाणे-दिवा रेलवे स्टेशनों के बीच नवनिर्मित पांचवीं और छठी रेलवे लाइन को भी लोगों को समर्पित करेंगे। समारोह के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को भी आमंत्रित किया गया है।

रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि  प्रधानमंत्री 18 फरवरी को मध्य रेलवे पर नई लोकल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। 36 नई लोकल ट्रेनों की सेवाओं से 2.7 मिलियन यात्रियों को लाभ होगा। परियोजना की घोषणा 2008 में की गई थी और अब इसे 620 करोड़ रुपये खर्च करके पूरा किया गया है।

बता दें कि 36 में से 34 नई वातानुकूलित (AC) लोकल ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस  – कल्याण/कसरा और कर्जत रेलवे स्टेशनों के बीच चलाई जाएंगी। दानवे ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने 2015 और 2021 के बीच महाराष्ट्र में लागू होने वाली रेलवे परियोजनाओं के लिए 11000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जबकि 2009 और 2014 के बीच पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा आवंटित सिर्फ 1100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था।

दानवे ने दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के दौरान महाराष्ट्र के लिए बजट का आवंटन दस गुना बढ़ गया है। महाराष्ट्र में विकास होगा और रेलवे का विकास होगा। रेलवे लाइनों के पार लोगों का पुनर्वास राज्य सरकार का मुद्दा है और निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेश और कानून के ढांचे को ध्यान में रखते हुए किए जाने चाहिए।

बताते चलें कि जैसे ही नई ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी, सेंट्रल रेलवे मेनलाइन पर 44 एसी लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित की जाएंगी। सेंट्रल रेलवे मेनलाइन पर ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने के लिए, सीएसएमटी और पनवेल रेलवे स्टेशनों के बीच संचालित हार्बर रेलवे से एक एसी ट्रेन वापस ले ली जाएगी। मौजूदा 32 एसी लोकल ट्रेन सेवाओं से 16 एसी ट्रेन सेवाएं संचालित की जाएंगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

विद्यार्थी सेनेतर्फे एकनाथ शिंदे यांना निवेदन

Thu Feb 17 , 2022
 तरोडी (खुर्द) ता कामठी येथील मानव शक्ती हाऊसिंग सोसायटीतील प्लॉट धारकांना न्याय मिळावा या मागणीसाठी शिवसेना भारतीय विद्यार्थी सेनेचे शहर प्रमुख सचिन शर्मा यांच्या नेतृत्वात शिष्टमंडळाने नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे यांना निवेदन सादर केले. या प्लॉट धारकांच्या जागेवर स्पोर्ट स्टेडियमची सुरक्षा भिंत बांधली जात आहे. मात्र, त्यापूर्वी या प्लॉट धारकांचे पुनर्वसन करण्यात आलेले नाही किंवा त्यांना जागेचा मोबदलाही देण्यात आलेला […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com