वाडी(सं) – राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष के संस्थापक व प्रमुख,पूर्व रक्षा व कृषी मंत्री शरदचंद्र पवार के 81 वे जन्मदिवस अवसर पर रविवार को वाडी क्षेत्र मे वाडी राष्ट्रवादी पक्ष की ओर से विविध सामाजिक उपक्रम का आयोजन किया गया था.दत्तवाडी स्थित क्रीडा मैदान मे जन्मदिवस उपलक्षमे आयोजित व्हॉलीबॉल खेल स्पर्धा का उदघाटन दोपहर को राष्ट्रवादी के प्रमुख पदाधिकारी पूर्व जिल्हा नियोजन समिती राजेश जैस्वाल, जिला महामंत्री प्रेम झाडे,प्रा.राज्य ओबीसी आघाडी सचिव सुरेंद्र मोरे,वाडी शहर अध्यक्ष वसंता इखनकर, उद्योग आघाडी के राज्य उपाध्यक्ष मोहन ठाकरे,सामाजिक न्याय आघाडी के जिला प्रमुख संतोष नरवाडे, युवक आघाडी के सचिव दिनेश उइके के उपस्थिती मे सम्पन्न हुवा.बालाजी स्पोर्ट क्लब के सहकार्य से श्याम तक मैदान मे स्पर्धाये सम्पन्न हुइ.दरम्यान स्थानीय जिंदल पब्लिक स्कुल के संचालक सतीश जिंदल की ओर से सभी सहभागी खिलाडियो के लिये फल वितरण की व्यवस्था की गई थी.
श्याम को स्पर्धा सम्पन्न पसच्यात जन्मदिवस पर आयोजित समारोह व पुरस्कार वितरण हेतू राज्य के युवक व क्रीडा मंत्री ना.सुनील केदार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, प्रमुखता से उपस्थित थे.ना.सुनील केदार,रमेशचंद्र बंग व अन्य अतिथीयो ने दोनो टीम के खिलाडियो से परिचिय किया.पसच्यात दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया.इन प्रमुख अतिथीयो के साथ मचं के अतिथी व उपस्थित सभी खिलाडी व कार्यकर्ता ,नागरिको ने हाल ही मे हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना मे मृतक सिडीएस बिपीन रावत व अन्य को मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की.प्रमुख अतिथी ना.सुनील केदार, पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग,पूर्व आमदार विजय घोडमारे,जिल्हा कार्याध्यक्ष राजू राऊत,शिवसेना जिल्हा प्रमुख राजू हरणे,जी प सदस्या ममता धोपटे ,कांग्रेस के दुर्योधन ढोणे,शिवसेना के संतोष केचे,संजय अनासने,मधु मानके, उद्योग विभाग के राज्य अध्यक्ष धनराज फुसे,उपाध्यक्ष मोहन ठाकरे,ट्रान्सपोर्ट आघाडी जिल्हाध्यक्ष सुशील शर्मा,प्रकाश नागपुरे,
व उपस्थिती ने राका सुप्रीमो शरदचंद्र पवार के जन्मदिवस पर आतिषबाजी के साथ केक काटा गया.व मिठाई वितरित की गयी.मंच पर आसिन सभी अतिथीयो का आयोजक राष्ट्रवादी पदाधिकारी ने पुष्पगुच्छ दवारा स्नेहील स्वागत किया.प्रस्तावना मे नागपूर जीला महामंत्री प्रेम झाडे ने खेल संस्कृती व वाडी के गतिशील विकास,प्रलंबित समस्या दूर करणे हेतू शासन-प्रशासन का सहकार्य की आवशकता प्रतिपादित कर ध्यानाकर्षण किया.पसच्यात वाडी राष्ट्रवादी पक्ष की ओर से ना.सुनील केदार को एक निवेदन प्रस्तुत किया गया जीसमे वाडी के युवक-छात्र को नियोजन बध्द खेल सुविधा के अभाव मे होणे वाले भारी दिक्कतो से अवगत कराकर गजानन सोसायटी स्थित एकमात्र क्रीडा मैदान मे खेल सुविधा निर्माण करणे हेतू निधी देणे का आग्रह व वाडी मे सब्जी मार्केट हेतू जी प के माध्यम से जगह उपलब्ध कराणें हेतू आग्रह किया.
पसच्यात मचं पर असिन अतिथीयो के हाथो वाडी विकास व सुरक्षा के लिये जागरूक व कोरोना काल मे उत्कृष्ट सामाजिक दायित्व निभाने वाले स्थानीय प्रसार माध्यम पत्रकारो का भेटवस्तू व पुष्प प्रदान कर सत्कार किया गया.व्हॉलीबॉल स्पर्धा मे सफल रही प्रथम क्रमांक की वाडी बालाजी व्हॉलीबॉल टीम को शिल्ड ,दिवतीय क्र.वर्धमान व्हॉलीबॉल नागपूर व्हॉलीबॉल टीम को अतिथीयो के हाथो ट्रॉफी देकर तथा मेरोथन स्पर्धा मे विजेताओ ट्रॉफी व पुष्पगुच्छ, प्रशस्तीपत्र देकर पूरस्कृत किया गया.मॅन ऑफ मॅच का पुरस्कार हरीश शर्मा, मॅन ऑफ टूरनामेंट सुनील खोकर को स्मृती चिन्ह प्रदान किया गया.
प्रमुख अतिथी ना.सुनील केदार ने मार्गदर्शन मे काहा की राष्ट्रवादी के अध्यक्ष शरद पवार सभी के लिये आदर्श व अनुकरणीय व्यक्तिमत्त्व है.एसे पावन पर्व पर खेल स्पर्धा का वाडी राष्ट्रवादी दवारा किया गया आयोजन स्तुत्य है. वाडी के युवा व छात्रो मे खेल मे रुची बढे ,देश को उत्कृष्ट खिलाडी मिले इस उद्देश से खेल सुविधा का महत्व व आवशकता है.वाडी क्षेत्र की आवशकता व मांग को देखते हुये इस क्रीडा मैदान के विकास व सुविधा हेतू -65 लाख के निधी का प्रस्ताव मान्य कर उचित कार्यवाही की उनहोणे घोषणा की. महाविकास आघाडी सरकार मजबूत बनाने हेतू कार्य करणे का आग्रह किया.इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने शरद पवार के जनकार्य की जाणकारी दी.
कार्यक्रम मे जी प सदस्य दिनेश बंग, प्रमोद बंग, युवक आघाडी जिला प्रमूख श्याम मंडपे, जिला प्रमुख राजकुमार वानखेडे ,वाडी महिला प्रमुख सुनंदा ठाकरे,सुनील सिंग,दत्ता वानखेडे, अशोक माने,योगेश चरडे, अमित हुसणापुरे, हिम्मत गडेकर,प्रकाश जुनघरे,अभय कुणावर,अनिल भाटिया,कृष्णा चरडे, संजय पिसे,नरेंद्र राऊत,गणेश राठोड,सुभाष भोयर, उत्तम दास,मनोज सिंग,स्वामीप्रसाद सूद,काँग्रेस के अश्विन बैस,रॉबिन शेलारे,शिवसेना पदाधिकारी,रुपेश झाडे, सह बडी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचलन प्रा.सुरेंद्र मोरे व आभार दिनेश उईके ने व्यक्त किया.