ओमनगर में अमृत महोत्सव पर पंघाल, अढ़ाऊ, खान सम्मानित..

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी

 कामठी –  स्वतंत्रता अमृत महोत्सव आयोजन समिति ओमनगर रनाला के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सत्कारमूर्ति रिटायर्ड सूबेदार मेज़र कनवरसिंग पंघाल, बीएसएफ रिटायर्ड शेषराव अढ़ाऊ व आर्मी रिटायर्ड अकरम खान के आतिथ्य में मां दुर्गा मंदिर परिसर में हर्षोल्लास व उमंग के साथ ध्वजारोहण व अलपोहार वितरण किया गया। कार्यकम में उदयसिंग यादव, सौमित्र नंदी, श्रावण केझरकर, अशोक ठाकरे, आकाश काटरपावर, राजेश पिल्ले, निखिल ( बिट्टू ) यादव, अनिल आगरकर, सुमित अमृतकर, नरेंद्र नरड, हेमराज पगाड़े, प्रमोद बावनकुले, देवेंद्र हुंजन, पांडुरंग बैतुलवार, पिंकी दुबे, हितेश रामटेके, अशोक मंथनवार, राकेश प्रसाद, नीरज खोरगड़े, मनोहर बोम्बोटे, युवराज पगाड़े, राहुल सिंधिया, गोपालराव फुलबांधे, यशवंत आरेकर, श्रेयस खरे, छोटू बावनकुले, संजय विश्वकर्मा, मुस्ताक खान, सचिन देशमुख, बॉबी महेंद्र, नंदा रंगारी, माणिक केवट, वसंता गणेर, अन्नू श्रीकांत सिंधिया, रेवतकरकाकू, मंगला अशोक ठाकरे, वीणा सौमित्र नंदी, सोनाली अनिल आगरकर, शशिकला चेतनदास खंडेलवाल, वर्षा आकाश काटरपावर, नीलम राजकुमार ठाकुर, सीमा अनिल खंडेलवाल, खुशबू श्रावण केझरकर आदि गणमान्य मौजूद थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

केंद्रीय विद्यालय में बसु ने फहराया तिरंगा..

Thu Aug 18 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी –  केंद्रीय विद्यालय में आज़ादी का अमृत महोत्सव सेठ केसरीमल पोरवाल कॉलेज के प्रोफेसर इंद्रजीत बासु के हस्ते व प्रिंसीपल पी.एस. कोम्बाडे, वाइस प्रिंसीपल राहुल नितनवरे, मुख्याधिपिका नंदा इंगोले आदि के उपस्थिति में ध्वजारोहण कर जश्न व जज़्बे के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रोफेसर इंद्रजीत बासु ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com