कोराडी :- संविधान निर्माता डा. बाबासाहब आंबेडकर की 132 वें जन्मोत्सव उपलक्ष्य पर महादुला के जयभीम नगर में पंच्चशील ध्वजारोहण नगराध्यक्ष राजेश रंगारी के हाथों किया गया। मुख्य अतिथि बतौर समाजसेवी डा गणेश सोरमारे ने संविधान निर्माता डा बाबासाहब आंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबासाहब के आदर्शों पर चलने से ही देश मे सार्वभौम एकता अखंडता और सम्प्रभुता बनी रहेगी और देश और समाज तरक्की की ओर बढेगा। उन्होने सभी भीम बान्धवों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे भगवान सिद्धार्थ गौतम बुद्ध और डा बाबासाहब की फोटो पर पुष्प माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन पश्चात सामूहिक बुद्ध वन्दना प्रस्तुत की गई। शांतिदूत भगवान बुद्ध और संविधान निर्माता को पुष्प माल्यार्पण करने वालों मे युवा नेता नगराध्यक्ष राजेश रंगारी,पूर्व नगर पार्षद रत्नदीप रंगारी, सभापति पंकज ढोणे, डा सोरमारे, भाजपा नेता प्रीतम लोहासार्वा, भाजपा महादुला शहर अध्यक्ष अक्षय काले कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा महादुला शहर राष्ट्रगण चंद्रशेखर, समाज सेवक व्यवस्था करनेवाले मिलिंद गजभिए सोमेश्वर चौधरी सागर मड़ावी आकाश मेश्राम दीपक नागवंशी ओंकार सोनवानी विशाल गणवीर विक्की बोरकर आरिफ शेख, सुलोचना मेश्राम ,पूजा मेश्राम ,मयूरी मेश्राम, नेहा डोंगरे, पूनम मेश्राम, आदि का समावेश है।उल्लेखनीय है कि जयभीम नगर वासियों मे वडा ही उत्साह और हर्ष देखा गया है।