खुले ओवरलोड कोयला ट्रांस्पोर्ट पर प्रतिबंध की मांग

 

-नागरिकों ने दी जनआंदोलन की चेतावनी

नागपुर/ राजुरा। विगत दिनो वेकोलि परिक्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्ट ट्रकों के ओवरलोड और उसपर त्रिपाल को न ढकने के चलते सड़क पर नागरिकों को यातायात में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। रोड पर चलती ट्रक से कोयले के छोटे बड़े टुकड़े और धूल पडती है इससे दुघर्टनाओं का खतरा उत्पन्न हो सकता है?ओवरलोड ट्रकों टिप्परों को ढंककर नही लेजाने से हवा के दबाव मे कोयला की धूल से सडक पर दो पहिया यातायात वाहन और राहगीरों को धूल प्रदूषण का शिकार होना पड रहा है? सडक पर यातायात कर रहे नागरिक घबराए हुए है कि क्या हम मंज़िल तक सही सलामत पंहुच पायेंगे या नही? यह गंभीर चिंतन का विषय हैl
वेकोलि परिक्षेत्र के नागरिकों की समस्यांओं के मद्देनजर एम एन एस राजुरा तालुकाध्यक्ष राजू गड्डम ने वेकोली बल्लारपुर क्षेत्रीय कार्यालय महा प्रबंधक श्री डे को ज्ञापन सौंपा जिसमे स्पष्ट किया है कि , ओवरलोड और त्रिपाल ना ढकने वाले ट्रकों पर तुरंत कार्यवाई की जाए व त्रिपाल ना ढकने वाले ट्रकों को खदान से आउट होने का परमिट ना दिया जाए अन्यथा मनसे स्टाइल में कारवाई करने की चेतावनियां दी गई हैl क्योंकी कोयला से लदे खुले ट्रकों और टिप्परों की हत्यारी गति की चपेट मे निर्दोष नागरिकों की जान माल को खतरा उत्पन्न हो सकता है l तत्संबंध मे वेकोलि की तरह से आवश्यक कार्यवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनियां भी दी जा चुकी है?

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

पंजाब सरकार के लालफीताशाही रवैये के खिलाफ भाजपा का धरना आंदोलन

Sat Jan 8 , 2022
मुख्य मंत्री चन्नी के खिलाफ मुर्दावाद के नारे! कोराडी – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के अवसर पर उनकी सुरक्षा बंदोबस्त मे लालफीताशाही व लापरवाही रवैये के खिलाफ धरना आंदोलन किया गयाl इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी की जमकर खिंचाई की गयी?और उनसे स्तीफा की मांग की गयीl विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री श्री चंद्रशेखर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com