ओबीसी महिला वर्ग से राज्य में निलेशा राघोर्ते प्रथम

नागपुर :- महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई महाराष्ट्र दुय्यम सेवा अराजपत्रित गट ब 2021 की पुलिस उपनिरीक्षक पद की परीक्षा में बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा संचालित क्लिक टू क्लाउड वूमेंस स्पोर्टिंग क्लब की प्रशिक्षणार्थी निलेशा बलवंत राघोर्ते ने राज्य में महिला वर्ग से प्रथम स्थान हासिल किया।

निलेशा यह भंडारा जिले के पवनी तहसील के सावरी ग्राम की निवासी हैं, अभियांत्रिकी शिक्षा पूर्ण की हैं। पढ़ाई में होशियार निलेशा पिछले वर्ष 2022 में बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा संचालित क्लिक टू क्लाउड वूमेंस स्पोर्टिंग से जुडी थी। वहां मैदानी प्रशिक्षण संस्था के माध्यम से मुलाकात हेतु फोर्स वन पुलिस अधीक्षक गजानन राजमाने, पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर, पुलिस निरीक्षक प्रदीप लांडे, एपीआई अश्विनी काले, पीएसआई मौसमी कटरे, संस्था की पूर्व प्रशिक्षणार्थी पीएसआई प्रतिभा बडवाइक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बेटियां शक्ति फाउंडेशन द्वारा पुलिस, सेना में जाने इच्छुक राज्य के युवक युवतियों को भोजन के साथ निशुल्क निवासी अनिवासी प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता हैं। 2018 से सैकड़ों प्रशिक्षणार्थियों का चयन पुलिस, सैनिक, अर्धसैनिक, वन विभाग विभिन्न संरक्षण विभाग में हुआ हैं।

निलेशा अपनी सफलता श्रेय माता, बड़ी बहन के साथ ही संस्था के संरक्षक प्रशांत मिश्रा, कर्नल अजय वीर, मार्गदर्शक अरविंद पाठक, पूर्व सैनिक प्रभाकर आकोटकर, नायब सूबेदार अमोल राउत, राजेश अलोने को दिया हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

WCL के सुरक्षा विभाग द्वारा पुनः मूल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

Thu Apr 11 , 2024
नागपूर :-वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के सुरक्षा विभाग द्वारा एक बार फिर अब तक का सबसे बड़ा और महत्वकांक्षी सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 02 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया गया। इस वित्तीय वर्ष में 15000 से अधिक मानव दिन (Mandays) चलाए जाने वाले मूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम बैच 2023.02 के प्रथम बैच में 58 सुरक्षाकर्मी (प्रशिक्षु वर्ग) ने अपना प्रशिक्षण […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com