– पुलिया की दीवारों पर कील ठोक-ठोक कर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा
नागपुर – कोराडी मार्ग पर नाके के बाद NHAI की पुलिया हैं,इससे लगी दोनों ओर सर्विस रोड हैं.सर्विस रोड से सटे पुलिया पर एक बिल्डर ने अपने स्कीम के प्रचार-प्रसार दर्जनों कील ठोक कर विज्ञापन लगाया हैं.आसपास के जागरूक नागरिकों के अनुसार यह पुलिया के लिए नुकसानदेह हैं और ऐसा ही दुरुपयोग होता रहा तो बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं.
इस सम्बन्ध में स्थानीय नागरिकों ने NHAI की टीम का ध्यानाकर्षण करवाया,लेकिन आजतक उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

इसी तरह NHAI के संपत्ति पर पागलखाना चौक से लेकर सावनेर तक अतिक्रमण ही अतिक्रमण है,जब कोई मामला उठता तो NHAI की टीम और उसके देखरेख का जिम्मेदारी संभालने वाली टीम सिर्फ अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अपना पल्ला झड़क लेते हैं.